3/7/20

SCIENCE IMPORTANT QUESTIOS

  1. पानी की स्थायी कठोरता दूर की जाती है ?- पोटैशियम क्लोराइड द्वारा
  2. लोहे को जंग से बचाने के लिए चढ़ाई जाती है ?- जिंक की परत
  3. विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है ?- चाँदी
  4. कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?- सिल्वर आयोडाइड
  5. लोहा, निकल एवं क्रोमियम के मिश्रधातु है ?- स्टेनलेस स्टील
  6. हड्डियों और दाँतो में उपस्थित रहता है ?- कैल्शियम फॉस्फेट
  7. सोल्डर (टाँका) मिश्रण है ?- सीसा एवं टिनका
  8. शुद्धत्तम सोना की शुद्धता होती है ?- 24 कैरेट
  9. क्वार्ट्स में होता है ?- सिलिकॉन और ऑक्सीजन
  10. लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है ?- पिटवाँ लोहा
  11. सबसे कठोर पदार्थ है ?- हीरा
  12. प्राकृतिक रबर बहुलक होता है ?- आइसोप्रीन का
  13. मानव द्वारा संश्लिष्ट पहला रेशा था ?- नायलॉन
  14. सबसे उत्तम कोयला है ?- एन्थ्रासाइट (96%-कार्बन)
  15. सबसे हल्की धातु है ?- लीथियम (Li)
  16. काँसा मिश्रधात है ?- ताँबा व टिन का
  17. 1 पीको सेकेण्ड बराबर होता है ?- 10-12सेकेण्ड के
  18. फलों को पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?- एसीटिलीन गैस
  19. लोहे को इस्पात में बदलने के लिए मिलाया जाता है ?- निकेल धातु
  20. विटामिन का खोज किसने किया था ?- फन्क (1911 ई० मेंने
  21. बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध हो जाता है ?- थायरॉक्सिन की कमी से
  22. रक्तचाप मापने वाला यंत्र है ?- स्फिग्मोमैनोमीटर
  23. मनुष्य नहीं सुन सकता है ?- पराश्रव्य तरंगे
  24. श्वेत रक्त का औसत जीवन काल होता है ?- 1- 4 दिन
  25. वायुमंडल में नाइट्रोजन कितना प्रतिशत है ?- 78%
  26. स्थायी तथा अस्थायी कठोरता दूर होती है ?- सोडियम कार्बोनेट से
  27. जल में स्थायी कठोरता का कारण है ?- कैल्शियम और मैग्नेशियम के सल्फेट का घुला रहना
  28. कैमरा, दूरबीन के लेंस, विद्युत बल्व तथा धुप चश्मा में प्रयोग होता है ?- फिलिन्ट काँच का
  29. पारा, ताँबा तथा ऐल्यूमिनियम के प्रमुख अयस्क है ?- क्रमशः सिनेबारक्यूप्राइट तथा बॉक्साइट
  30. कैल्शियम, पोटैशियम तथा कैडमियम का प्रमुख अयस्क है  ?- डोलोमाइटनाइटर तथा ग्रीनोकाइट
  31. प्राकृतिक गैस मिश्रण होता है ?- ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
  32. एल पी०जी० में गंध के लिए मिलाया जाता है ?- सल्फर के यौगिक मिथाइल मरकॉप्टेन
  33. सेल्युलोज से बने कृत्रिम रेशा कहलाता है ?- रेयॉन
  34. हीरा का आपेक्षिक घनत्व तथा अपवर्तनांक होता है  ?- क्रमशः और 2.42
  35. सामान्य ताप एवं दाब पर विभिन्न गैसों के – 1 ग्राम अणु का आयतन होता है ?- ली°
  36. 1 मोल बराबर होता है ?- 023 x1023
  37. बर्फ का द्रव्यणांक एवं हिमांक होता है ?- 0°C
  38. रिएक्टर में नियंत्रक छड़ के रूप में प्रयोग होता है ?- कैडमियम या बोरॉन की छड़ का
  39. अर्द्धचालक का उदाहरण है ?- कार्बनसिलिकॉन तथा जर्मेनियम
  40. काँच में किस रंग का वेग सबसे अधिक तथा कम होता है ?- क्रमशः लाल और बैंगनी
  41. पानी में डुबा हुआ हवा का बुलबुला ?- अवतल लेंस की भाँति कार्य करता है
  42. समतल दर्पण में बना प्रतिबिम्ब होता है ?- काल्पनिकवस्तु के बराबर तथा उल्टा
  43. प्रकाश का तरंगदैर्ध्य होता है ?- 3900 A° से 7800 A° के बीच
  44. वायु तथा निर्वात में प्रकाश की चाल सबसे अधिकतम होती है ?- 3 x108 mls
  45. ठोसों में उष्मा का संचरण होता है ?- चालन विधि द्वारा
  46. कान पर ध्वनि का प्रभाव रहता है ?- 10 सेकेंड
  47. प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तन सतह के बीच की न्यूनतम दूरी होनी चाहिए ?- 17 मी. (लगभग)
  48. अनुदैर्ध्य तथा अनुप्रस्थ तरंग का उदाहरण है ?- क्रमशः ध्वनि तरंग तथा प्रकाश तरंग

No comments:

Post a Comment