- मलेरिया का परजीवी क्या होता है ?- प्लाज्मोडियम
- विकास के उत्परिवर्तन के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?- ह्यूगो–डी–बीज
- धातुओं के बेल्डिंग के लिए किसका उपयोग होता है ?- एसीटिलीन गैस
- पॉलिथीन किसका बहुलक है ?- इथीलीन
- लोहा को जंग से बचाने के लिए क्या किया जाता है ?- जस्तीकरण
- हैलोजनों में सर्वाधिक क्रियाशील होता है ?- फ्लोरीन
- गैलेना किस धातु का अयस्क है ?- सीसा का
- आँसू में कौन सा एन्जाइम पाया जाता है ?- लाइसोजाइम
- आयोडिन की कमी से होने वाले पेंघा रोग से किस ग्रंथि की वृद्धि होती है ?- थायरॉयड
- pH का निर्धारण किसने किया ?- सॉरेन्सन ने
- मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी कौन होती है ?- ग्लूटियस मैक्सीमस
- शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है ?- विटामिन ‘सी‘
- फोटोग्राफी प्लेट पर किसकी कोटिंग की जाती है ?- सिल्वर ब्रोमाइड
- हैजा किस सूक्ष्मजीव द्वारा होता है ?- विब्रियो कोलेरी
- मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौन है ?-महाधमनी (Aorta)
- रक्त में गैसों का आदान-प्रदान किस अंग में होता है ?- फेफड़ा
- पृथ्वी की आयु का परिकलन किस विधि द्वारा किया जाता है ?- यूरेनियम डेंटिंग विधि
- ‘ब्लैक – होल’ सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?- एस. चन्द्रशेखर
- बोतल का कॉर्क किस वृक्ष की छाल से बनाया जाता है ?- कोक
- दूध से क्रीम को अलग करने पर दूध के घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?- घनत्व बढ़ेगा
- जंग लगने पर लोहे के भार में क्या परिवर्तन होता है ?- भार बढ़ जाता है
- चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ?- हिप्पोक्रेट्स
- मनुष्य के शरीर में कितना प्रतिशत जल होता है ?- 65 – 80 प्रतिशत
- किस रोग में रक्त का थक्का नहीं जमता है ?- हीमोफीलिया
- कुपोषण में सबसे अधिक कमी किसकी होती है ?- प्रोटीन
- शरीर में यूरिया किस अंग में बनता है ?- यकृत
- मनुष्य में बुढ़ापा किस ग्रंथि के लुप्त हो जाने के कारण आता है ?- थॉयमस
- रक्त चाप किसके द्वारा नियंत्रित होता है ?- एड्रिनल ग्रंथी
- दूध को किस ताप पर पाश्चूरीकृत किया जाता है ?- 62°C
- बी०एच०सी० 10 प्रतिशत का व्यापारिक नाम क्या है ?- गैमेक्सीन
- दूध का खट्टा होना, किसके द्वारा होता है ?- जीवाणु
- कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी कौन सी है ?- काली मिट्टी (रेगुर मिट्टी)
- बच्चे का लिंग किसके द्वारा निर्धारित होता है ?- पिता के गुणसूत्र द्वारा
- जीवन रक्षक हार्मोन्स किस ग्रंथि से सावित होते है ?- एड्रीनल
- बैरोमीटर में पारे के तल का एकाएक गिरना क्या प्रदर्शित करता है ?- आंधी, तुफान
- आर० एच० फैक्टर का संबंध किससे है ?- रक्त
- पेनिसीलीन क्या है ?- एंटीबायोटिक
- मनुष्य के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते है ?– चार
- अण्डा में कौन विटामिन नहीं पाया जाता है ?- विटामिन ‘सी‘
- प्रोटीन का पाचन किस एंजाइम द्वारा होता है ?- पेप्सीन
- ब्राइट्स रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित ?- वृक्क
- अंडे के किस भाग में प्रोटीन अधिक पाया जाता है ?- उजले भाग
- लोहे के किस रूप में कार्बन की मात्रा न्यूनतम होती है ?- पिटवाँ लोहा
- जीव विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?- अरस्तु को
- रासायनिक दृष्टि से ‘वाटर ग्लास’ क्या है ?- सोडियम सिलिकेट
- दर्द दूर करने वाली दवाएँ क्या कहलाती है ?- एनालजेसिक
- प्रोटीन किससे बने होते है ?- अमीनो अम्लों से
- दूध में कौन-सी शर्करा पायी जाती है ?- लैक्टोज
- एन्टीबायोटिक्स नष्ट करते है ?- बैक्टीरिया को
- लौह का अंश सबसे अधिक पाया जाता है ?- हरी सब्जियों में
- ‘रानी खेत बीमारी’ संबंधित है ?- मुर्गियों से
- एक आवर्तिक गति से घुमने वाली चक्के की प्रति सेकेंड घूर्णन किससे मापी जाती हैं – स्ट्रोबोस्कोप
- मानव शरीर में गुर्दो का प्रमुख कार्य है ?- शरीर से बेकार द्रव्य को बाहर निकालना
- किसकी कमी से रतौंधी होती है ?- विटामिन A
- राइबोजोम पादप का भूमिगत प्रारूप है ?- तना
- चेचक के टीका का आविष्कार किसने किया ?- एडवर्ड जेनर
- शरीर में कुल हड्डीयों की संख्या है ?- 206
- शरीर की सबसे लम्बी अस्थि है ?- फीमर (जांघ)
- शरीर में सबसे मजबूत हड्डी ?- जबड़े की हड्डी
- हृदय एक मिनट में धड़कता है ?- 72 बार
- खून का रंग लाल होता है ?- हीमोग्लोबीन के कारण
- हीमोग्लोबीन यौगिक है ?- प्रोटीन का
- लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल है ?- 120 दिन
- रूधिर को थक्का जमने से सहायक है ?- विटामिन K
- रूधिर का तरल भाग है ?- प्लाज्मा
- रक्त समूह में सर्वदाता और सर्वग्राही है ?- क्रमशः O तथा AB
- पित उत्पन्न होता है ?- यकृत में
- स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?- 120/80
- रक्त से अशुद्ध पदार्थों को अलग करता है ?– वृक्क (Kidney)
- शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?- तंत्रिका तंत्र
- हाइड्रोफोबिया संबंधित है ?- कुत्ते के काटने से
- वाईरोलॉजी संबंधित है ?- विषाणुओं के अध्ययन से
- खून थक्का नहीं जमता ?- हीमोफीलिया रोग में
- ट्रेकोमा एवं ग्लूकोमा रोग संबंधित है ?- आँख से
- प्लाज्मोडियम परजीवी है ?- मलेरिया रोग का
- पोजिट्रॉन किसका प्रतिकण है ?- इलेक्ट्रॉन का
- जड़ों के रूपान्तरण का उदाहरण है ?- मूली, गाजर और शकरकंद
- तने के रुपान्तरण का उदाहरण है ?- आलू, अदरक और प्याज
- लौह की मात्रा सर्वाधिक होती है ?- पालक के पत्तो में
- स्वस्थ शरीर में खून की मात्रा होती है ?- 5-6 लीटर
- वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित होती है ?- प्रकाश संश्लेषण द्वारा
- कवकों का अध्ययन कहलाता है ?–माइकोलॉजी
- हड्डियों में मुख्यतः पाया जाता है – कैल्सियम व फॉस्फोरस
- मानव में गुणसुत्रों की संख्या ?- 46 (23 जोड़े)
- रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है ?- अस्थिमज्जा में
- इंसुलिन शरीर में बनती है ?- अग्नाशय द्वारा
- पिट्यूटरी ग्रंथि पायी जाती है ?- मस्तिष्क में
- दो प्रमुख वंशानुगत रोग है ?- वर्णान्धता एवं हीमोफीलिया
- थाइरॉक्सिन हार्मोन स्रावित होता है ?- थाइरॉयड ग्रंथि से
- मछलियाँ साँस लेती है ?- गिल्स द्वारा
- विटामिन A का सर्वोत्तम स्रोत है ?- गाजर
- जठर रस में पाया जाता है ?- हाईड्रोक्लोरिक अम्ल
- लाइकेन में परस्पर सहजीवी मौजूद होते है ?- कवक और शैवाल
- लार में पाया जाने वाला एन्जाइम है ?- टायलिन
- हीमोग्लोबीन में पाया जाने वाला तत्व है ?- लोहा
- प्रोटीन का पाचन होता है ?- छोटी आंत में
- भोपाल गैस कांड (1984) में रिसाव हुआ था ?- मिथाईल आइसो साईनाइट का
- काला हीरा तथा काला शीशा कहते है ?- क्रमशः कार्बोनेडो और ग्रेफाइट को
- शरीर की सबसे छोटी अस्थि है ?- स्टेपीस (कान में)
- जीवन रक्षक हार्मोन कहते है ?- एड्रीनलहार्मोन को
3/7/20
SCIENCE IMPORTANT QUESTIOS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
HSSC CET Group D 2024: The Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) has released the notification for the Common Eligibility Test (C...
-
HSSC CET Group D 2023: The Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) has released the notification for the Common Eligibility Test (C...
-
Munim Chopra Selected As A TGT Sanskrit Teacher Many Many Congratulations 🎉 to All chopra Family Proud on village :- kalwan 🎉🎉☝️❤️👍🤩😍
No comments:
Post a Comment