- कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है ?पारा
- पानी से ऊपर तक भरे एक बर्तन में पानी के सतह पर बर्फ का टुकड़ा तैर रहा हैं। जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा तो – पानी का स्तर अपरिवर्तित रहेगा
- ‘डाइन’ इकाई हैं – बल की
- AIDS फैलता हैं – गलत यौन संबंध से
- सोलर सेल, बदलता हैं – सौर ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
- आर.डी.एक्स. हैं – एक विस्फोटक
- समुद्री जल में साधारण नमक की प्रतिशत क्या हैं – 10
- किसी ऊँचाई से पृथ्वी की ओर स्वंतत्रापूर्वक गिर रही वस्तु एक सामान ….. से गिरती हैं – त्वरण
- ‘लीफ ब्लाईट’ रोग अधिकार पाया जाता हैं – उच्च उत्पादकता वाले धान में
- ‘राइजोबियम लेग्यूमिनेसोरम’ नामक जीवाणु, जो बीन, मुंगफली, मटर एवं चने में पाया जाता हैं, स्थित होता – जड़ में
- शुद्ध जल का क्वथनांक फारेनहाइट स्केल पर क्या होगा – 212°
- S. प्रणाली में त्वरण का मात्रक क्या हैं – m/s²
- ‘माइका’ क्या है – विदुत का कुचालक
- सोना का संकेत क्या हैं – Au
- प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता हैं, क्योंकि – प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होने से क्वथनांक बढ़ जाता हैं
- कौन-सी ध्विन हम नहीं सुन सकते हैं – 20,000Hz से अधिक
- ‘ब्रौन्काइटिस’ रोग संबंधित हैं – फेफड़ों से
- शरीर में रक्त का औसत आयतन होता हैं – 5-6 लीटर
- A.
- पीयूष ग्रन्थि अवस्थित है – मस्तिष्क में
- डिफ्थेरिया बीमारी प्रभावित करती हैं – गला को
- टेलीविजन के आविष्कारक हैं – जे.एल.वेयर्ड
- गतिज ऊर्जा का व्यंक हैं – 1/2mv
- प्रतिध्वनि किस कारण सुनी जाती हैं – ध्वनि तरंगों के परावर्तन
- पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा हैं, पूरी बर्फ को पिघलने पर बर्तन का जलस्तर होगा– अपरिवर्तित रहेगा
- दो समांतर दर्पण के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता हैं इससे बने प्रतिबिबों की संख्या कितनी होगी– असंख्य
- सरल यांत्रिकी लाभ वाले लीवर में होता हैं – प्रयास व फलक्रम के बीच भार
- एक पिन समतल दर्पण में प्रतिबिम्ब बनाती हैं। यदि वह दर्पण पिन की तरफ 10सेमी. खिसक जाए, तो तो उसका प्रतिबिंब कितनी दूर खिसकेगा – 10सेमी.
- जब लीफ्ट ऊपर की ओर जाती है, तो आदमी का भार वास्तविक भार से कम होता हैं क्योंकि – उसकी चाल ऊपर की ओर समरूप होती हैं
- कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता हैं – लाल
- वायुमंडलीय परत, जो बेतार संचार हेतु है – आयनोस्फेयर
- ठोस की शुद्धता निर्धारित की जाती हैं – उसके ग्लनांक बिंदु द्वारा (अशुद्धि रहने पर गलनांक कम हो जाता हैं)
- कीड़ों के बारे में अध्ययन को कहते हैं – एण्टोमोलॉजी
- खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता हैं – K
- ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता हैं – ओडियोमीटर
- ‘कैलोरी’ यूनिट हैं – ऊष्मा की
- नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती हैं – रासायनिक ऊर्जा
- खानों में अधिकतर धमाके किसके परस्पर मिलने के कारण होते हैं – हवा के साथ मिथेन
- केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता हैं – 310
- सूर्य ग्रहण होता है, जब – चन्द्रमा, सूर्य व पृथ्वी के बीच आता हैं
- शुष्क सेल हैं – प्राथमिक सेल
- यूरिया को प्राय: खाद की तरह प्रयोग किया जाता है, क्योंकि वह स्त्रोत हैं – नाइट्रोजन का
- एक बैरल में कितने लीटर होते हैं – 159
- समुद्र पृथ्वी की सतह का लगभग …… घेरे हुए हैं – 71
- किसी तत्व की परमाणु संख्या हैं – इसके परमाणु में प्रोट्रॉनों की संख्या
- प्रकाश का रंग मूल रूप से निर्भर करता हैं – प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
- शरीर से पसीना सबसे अधिक कब निकलता हैं – जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो
- सूर्य में ऊर्जा का स्त्रोत हैं – हाइड्रोजन का संलयन
- कौन रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेते हैं – बाहरी सेल के इलेक्ट्रॉन्स की संख्या
- एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने के लिए आवश्यक है – रासायनिक प्रतिक्रिया
- नाभिकीय संयंत्र में ‘मॉडरेटर’ का क्या कार्य हैं – न्यूट्रॉनों को धीमा करना
- विटमिन C का सर्वोत्तम स्रोत है ?- आँवला
- सेकेण्डी लोलक का आवर्तकाल होता है ?- 2 सेकेंड
- लोलक का आवर्तकाल निर्भर नहीं करता है ?- द्रव्यमान पर
- वायुमण्डलीय दाब का मापक यंत्र तथा मात्रक है ?- क्रमशः बैरोमीटर तथा बार
- मानव नेत्र की स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है ?– 25 सेमी.
- कैपसूल का आवरण बना होता है ?– स्टार्च का
- अंडे का आवरण बना होता है ?– कैल्शियम कार्बोनेट का
- मानव मस्तिष्क तथा सिर का अध्ययन से संबंधित शाखा है ?– फ्रेनोलॉजी
- डीहाइड्रेशन से प्रायः कमी होती है ?- सोडियम क्लोराईड पदार्थ का
- किसी वस्तु का भार अधिकतम होता है ?– निर्वात में
- कृत्रिम सिल्क कहलाता है ?– रेयॉन
- पौधों में जैव पदार्थो का वहन होता है ?– फलोयम से
- अश्रु गैस है ?– क्लोरो–एसीटो–फिनोन
- अतिचालक की प्रतिरोधकता होती है ?– शून्य
- DNA की खोज किया था ?- वाटसन एवं क्रिक ने
- आम का वैज्ञानिक नाम है ?– मैंजीफेरा इंडिका
- तम्बाकू में विषैला पदार्थ होता है ?– निकोटिन
- रेफ्रिजरेटर में जल को ठंढा करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?– अमोनिया गैस का
- वायुमंडलीय दाब बराबर होता है ?– 105N/m2
- दो समानान्तर दर्पण के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है ?– अनन्त
- पेप्सीन प्रोटीन को बदल देता है ?- पॉलीपेप्टाइड में
- क्वाशिओरकर तथा मराशमस की बिमारी होती है ?- प्रोटीन की कमी से
- DNA की इकाईयाँ कहलाता है ?- न्यूक्लिओटाईड्स
- किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट का पाठ्यांक समान होता है ?- (-40°)
- ट्यूब लाईट में कौन-सी गैस भरी जाती है ?- मरक्यूरीक आक्साइड व आर्गन
- सबसे हल्की धातु कौन है ?- लीथियम
- चावल को पॉलिस करने से कौन विटामिन नष्ट हो जाता है ?- थाइमिन (बी)
- प्याज तथा लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होता है ?- पोटाशियम
- किस पदार्थ को लगाने से रक्त का बहना रूक जाता है ?- फेरिक क्लोराइड
- सबसे भारी धातु कौन है ?- ओसमियम
- D2O का सामान्य नाम क्या है ?- भारी जल (अणुभार–20)
- पृथ्वी की भू-पर्पटी पर सर्वाधिक कौन तत्व मिलता है ?- ऑक्सीजन
- प्राकृतिक वरण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया है ?- डार्विन ने
- फोटोक्रोमिक काँच में क्या व्यवहृत होता है ?- सिल्वर आयोडाइड
- नींबू में कौन अम्ल पाया जाता है ?- साइट्रिक अम्ल
- कौन विटामिन गर्म करने पर नष्ट हो जाता है ?- विटामिन ‘सी‘
- स्याही के धब्बे को मिटाने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?- ऑक्जेलिक अम्ल
- फ्यूज तार किस पदार्थ के बने होते है ?- सीसा और टिन की मिश्रधातु
- खाना को ज्यादा पकाने पर कौन अम्ल नष्ट हो जाता है ?- फॉलिक अम्ल
- दूध में कौन अम्ल पाया जाता है ?- लैक्टिक अम्ल
- गोवाइटर (Goiter) रोग का क्या कारण है ?- शरीर में आयोडिन की कमी
- एपीकल्चर का संबंध किस क्षेत्र से है ?- मधुमक्खी पालन
- सेरीकल्चर का संबंध किस क्षेत्र से है ?- रेशम उत्पादन
- प्रोटीन का पाचन किस अंग में होता है ?- छोटी आंत (अमाशय)
- हीमोफिलिया किस प्रकार का रोग है ?- आनुवंशिक
- दूध का फटना, दूध से दही बनना यह किस क्रिया से होता है ?- किण्वन
- इन्सुलिन की खोज किसने की ?- बैटिंग एवं बेस्ट
- पारसेक किस भौतिक राशि का मात्रक है ?- खगोलीय दूरी का
- गाय के दूध का पीला रंग किसके कारण होता है ?- कैरोटीन
3/7/20
SCIENCE IMPORTANT QUESTIONS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
HSSC CET Group D 2024: The Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) has released the notification for the Common Eligibility Test (C...
-
HSSC CET Group D 2023: The Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) has released the notification for the Common Eligibility Test (C...
-
Munim Chopra Selected As A TGT Sanskrit Teacher Many Many Congratulations 🎉 to All chopra Family Proud on village :- kalwan 🎉🎉☝️❤️👍🤩😍
No comments:
Post a Comment