3/19/20

General geography




  • विषुवत रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में बांटती है
  • 0° देशांतर या प्राइम मेरिडियन को ग्रीनविच मीन टाइम कहते हैं IST ( INTERNATIONAL STANDARD TIME)
  • यह ग्रीनविच (ब्रिटेन के स्थान से ) गुजरती है ।
  • 180°देशांतर रेखा को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहा जाता है ।
  • हर देश का अपना स्टैंडर्ड टाइम होता है जो उसके बीच से गुजरने वाली देशांतर रेखा के अनुसार होता है लेकिन यूएसए में  '5' तथा रूस में '11' समय कटिबंध है ।
  • पृथ्वी गोलाकार परंतु ध्रुवों पर चपटी है इसके आकार को Geoid कहा जॉयड जाता है बन।
  • पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व घूमती है घूर्णन गति 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकंड में एक चक्कर इसके कारण ही दिन रात होते हैं ।
  • पृथ्वी सूर्य का चक्कर 365 1/4 दिन में लगाती है ( परिक्रमण गति ) इसके कारण ऋतु परिवर्तन होता है ।
  • जब सूर्य की किरणें विषुवत रेखा को लंबवत पड़ती है तो सभी जगह दिन रात बराबर (22 मार्च , 21 सितंबर) होते इसे है। इक्विनोक्स (Equinox)कहते हैं ।
  • पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है।
  • पृथ्वी अपने अक्ष का कत्ल के साथ 66 1/2°का कोण बनाती है ।
  • जब पृथ्वी सूर्य के सबसे नजदीक होती है ~उपसौर [Perihilion]  3 जनवरी 
  • जब पृथ्वी सूर्य के सबसे अधिकतम दूर होती है अपसौर [Aphelion]  4 जुलाई
  • जब पृथ्वी चंद्रमा के सबसे नजदीक त~Perigee
  • जब पृथ्वी चंद्रमा के सबसे दूर ~Apogee
  • चंद्रग्रहण [SEM] :-पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है ( पूर्णिमा)
  • सूर्यग्रहण [SME] :- चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है ( अमावस्या )



  • पृथ्वी की आंतरिक त्रिज्या 6371 km
  •  औसत घनत्व- 5.5g/cm cube
  • पृथ्वी के अंदर जाने पर तापमान बढ़ता रहता है 1°/32 m
  • कष्ट पर सबसे अधिक मात्रा ऑक्सीजन की है (OSAL)
  • पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा लोहा की है (LOSMN)
  • वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा नाइट्रोजन की है ।

No comments:

Post a Comment