- प्रोटीन की फैक्ट्री’ कहलाता है ?- राइबोसोम
- DNA और RNA है ?- न्यूक्लिक अम्ल
- मानव शरीर का सामान्य ताप ?– 98.6°F या37°C या 310 कैल्विन होता है
- मनुष्य में लिंग निर्धारण होता है ?– पुरूष केक्रोमोसोम पर, न कि स्त्री के
- शरीर में मांसपेशियों की संख्या है ?- लगभग639
- शरीर का सबसे कठोर तत्व है ?- एनामिल
- संसार का सबसे बड़ा पक्षी है ?- शुतुरमुर्ग
- खोपड़ी में कुल अस्थियाँ होती है ?- 8
- जीन के संश्लेषण से संबंधित व्यक्ति है ?- हरगोविन्द खुराना
- संसार का सबसे छोटा पुष्प ?- बुल्फीया
- पुरुष जीन संघटन होता है ?- XY
- प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन मिलता है ?– जल
- प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक गैस है ?– CO2
- मधुमेह रोग होता है ?– इन्सुलिन की कमी से
- पौधे का मुख्य प्रकाश संश्लेषी अंग है ?- पत्ती
- बॉन्क्राईटिस एक रोग है ?- कृत्रिम हृदय का
- एक लड़का अपने पिता से ‘क्रोमोजोम’ पाता है ?- 22+Y
- यूरिया अधिकतम मात्रा में पायी जाती है ?- मूत्र में
- पेप्सीन का एक उदाहरण है ?- एन्जाइम
- दूध में नहीं पाया जाता है ?- विटामिन C
- टॉक्सिन है ?- एक जहरीला पदार्थ
- एन्जाईम की रचना होती है ?- अमीनो अम्लसे
- फलों और सब्जियों में नहीं होता है ?- विटामिन–D
- मलेरिया का परजीवी है ?- मादा ऐनोफेलीजमच्छर
- मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है ?- विटामिन C
- दूध में उपस्थित प्रोटीन है ?- कैसीन
- मेढ़क के हृदय में होते है ?- तीन भाग
- मानव शरीर का महत्त्वपूर्ण ग्रंथि है ?- पिट्युटरी
- मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?- कैल्सियम
- कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है ?- DNA
- आनुवंशिका के नियम का जन्मदाता है ?- ग्रेगरी मेंडल
- किसान का परम सहायक है ?- केंचुआ
- कोशिका शब्द का निर्माण किया था ?- रार्बटब्राउन ने
- सबसे बड़ा फल तथा पुष्प है ?- क्रमशःआर्किड्स तथा रेफ्लोशिया
- स्तंभकन्द, धनकन्द, शल्ककन्द तथा प्रकन्द का उदाहरण है ?- आलू, (बन्डा, केसर) प्याजतथा (अदरक, हल्दी)
- अमरूद, अंगूर, शरीफा तथा टमाटर के खाने योग्य भाग है ?- फलभिति
- आम, पपीता तथा बेर के खाने योग्य भाग है ?- मध्यफल भिति
- अदरक तथा आलू के खाने योग्य भाग है ?- तना
- मानव शरीर में जल की मात्रा शरीर के भार का होती है ?- 7%
- मनुष्य के मस्तिष्क का वजन होता है ?- 1350 ग्राम
- ऊँट की गर्भावधि काल है ?- क्रमशः 320-350 दिन
- गाय तथा भैंस का गर्भावधि काल है ?- क्रमशः 280 तथा 300 दिन
- पैतृकत्ता सिद्ध करने में सहायक है ?- DNA और फिंगर प्रीटिंग
- दूध में पायी जानेवाली शर्करा है ?- लैक्टोज
- मूत्र का निर्माण होता है ?- वृक्क में
- सबसे लम्बा कृमि (वर्म) ?- टेप वर्म
- प्रकाश वर्ष मात्रक है ?- दूरी का
- कपड़ा सुखाने तथा दूध से मक्खन निकालने वाली मशीन कार्य करता है ?- अपकेन्द्रीय बल के सिद्धांत पर
- 1 अश्व शक्ति बराबर होता है ?-746 वाट के
- जल का घनत्व अधिकत्तम तथा आयतन न्यूनतम होता है ?- 4°C पर
- पदार्थ का लघुत्तम अंश क्या है ?- क्वार्क
- लेंस की क्षमता का मात्रक है ?- डाईऑप्टर
- इन्द्रधनुष के बीच का रंग होता है ?- हरा
- रंग का प्रकीर्णन निर्भर करता है ?- तरंगदैर्ध्य पर
- रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है ?- वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा
- इन्द्रधनुष बनता है ?- सूर्य के ठीक विपरीत
- विद्युत फ्यूज मिश्रण होता है ?- ताँबा, टिन तथा सीसा का
- सूर्य प्रकीर्णन के कारण अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है ?- काला
- समुद्र का जल नीला दिखाई देता है ?- प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
- वायु का बुल-बुला जल में व्यवहार करता है ?- अवत्तल लेंस की भांति
- तारों के टिमटिमाने का कारण है ?- प्रकाश का अपवर्तन
- हीरा का चमकना तथा मृग मारीचिका बनने का कारण है ?- पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- केन्डिला मात्रक है ?- ज्योति तीव्रता का
- भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है ?- 36000 किमी
- बल्व का फिलामेंट बना होता है ?- टंगस्टन (W) का
- सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है ?- नाभिकीय संलयन
- रेडियोसक्रियता का मात्रक है ?- क्यूरी
- रॉकेट की गति आधारित है ?- संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
- मूल रंग कहलाते है ?- नीला, लाल और हरा
- सेक्सटैंट का प्रयोग किया जाता है ?- ऊँचाई मापने के लिए
- निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है ?- अवत्तल लेंस का प्रयोग कर
- दीर्घ दृष्टि दोष दूर किया जाता है ?- उत्तल लेंस का प्रयोग कर
- परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है ?- नाभिकीय विखंडन पर
- बिजली के बल्ब में प्रयोग होता है ?- अक्रिय गैस
- ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है ?- ठोस में
- ध्वनि की गति धीमी होती है ?- हवा में
- ऊर्जा का SI मात्रक है ?- जूल
- हाइड्रोजन बम आधारित है ?- नाभिकीय संलयन के सिद्धांत पर
- जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप है ?- वर्षा का जल
- ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ गैस है ?- कार्बन डाईऑक्साइड
- दाढ़ी बनाने तथा आँख, नाक, कान की जाँच में प्रयोग होता है ?- अवतल दर्पण
- नाभिकीय विखण्डन में प्रयुक्त होता है ?- यूरेनियम
- चन्द्रमा पर गुरूत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का ?- ⅟6 भाग होता है
- द्रव अवस्था में पाया जाने वाला धातु है ?- पारा
- सुराही का पानी ठंडा होता है ?- वाष्पीकरण के कारण
- विद्युत धारा मापा जाता है ?- आमीटर से
- अदिश राशियाँ है ?- कार्य, ऊर्जा, ताप, समय, चाल
- सदिश राशियाँ है ?- त्वरण, बल, विस्थापन, संवेग
- सबसे अधिक तथा सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है ?- क्रमशः लाल तथा बैगनी रंग का
- सर्वाधिक प्रत्यास्थ पदार्थ है ?- स्टील
- सबसे कठोर धातु है ?- प्लेटिनम
- शुष्क बर्फ कहलाता है ?- ठोस कार्बनडाइऑक्साइड
- परमाणु के नाभिक में रहते है ?- प्रोटॉन तथान्यूट्रॉन
- बर्तनों में कलई के लिए उपयोग होता है ?- अमोनियम क्लोराइड
- पटाखों में हरा रंग होता है ?- बेरियम केकारण
- नन-स्टीक बर्तनों के परत बने होते है ?- टेफ्लॉन के
- वायुमंडल में नहीं पाया जाने वाला अक्रिय गैस है ?- रेडॉन
- गुब्बारों में उपयोग होता है ?- हीलियम गैसका
- फोटोग्राफी में उपयोग होता है ?- सिल्वरब्रोमाइड का
- जल की अस्थायी कठोरता का कारण है ?- कैल्शियम एवं मैग्नेशियम के बाइकार्बोनेटका घुले रहना
3/7/20
SCIENCE IMPORTANT QUESTIONS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
HSSC CET Group D 2024: The Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) has released the notification for the Common Eligibility Test (C...
-
HSSC CET Group D 2023: The Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) has released the notification for the Common Eligibility Test (C...
-
Munim Chopra Selected As A TGT Sanskrit Teacher Many Many Congratulations 🎉 to All chopra Family Proud on village :- kalwan 🎉🎉☝️❤️👍🤩😍
No comments:
Post a Comment