प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) –
प्रत्यक्ष कर वो कर होता है जिसे जिस व्यक्ति पर आरोपित किया जाता है, उसी से उसे वसूला जाता है ! अर्थात वह कर जिसे आपसे सीधे तौर पर वसूला जाता है उसे प्रत्यक्ष कर कहते है ! इस ट्रिक के माध्यम से आप यह जान पाऐंगे कि कौन कौन से कर प्रत्यक्ष कर है !
Tricks
म्रत्यु आया क्रषि,व्यवसाय,धन,संपत्ति,निगम,भू–पूंजी हार के
Explanation
म्रत्यु – म्रत्यु कर
आया – आय कर
क्रषि – क्रषि कर
व्यवसाय – व्यवसाय कर
धन – धन कर
संपत्ति – संपत्ति कर
निगम – निगम कर
भू – भू-राजस्व कर
पूंजी – पूंजी लाभ कर
हार – उपहार कर
अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) –
ऐसे कर को अप्रत्यक्ष कर कहा जाता है, जिसका मौद्रिक भार दूसरों पर डाला जाता है अर्थात कर का वास्तविक भार उस व्यक्ति पर नही पडता जो उसे अदा करता है ! इस ट्रिक के माध्यम से आप यह जान पाऐंगे कि कौन कौन से कर अप्रत्यक्ष कर है !
Tricks –
EXCUSE ME SS (Shahrukh , Salman) “
Explanation
EX – Excise Tax (उत्पाद कर)
CU – Custom Tax (सीमा शुल्क)
SE – Services Tax (सेवा कर)
M – Market Tax/Vat (बाजार कर)
E – Entertainment Tax (मनोरंजन कर)
S – Sales Tax (बिक्री कर)
S – Stamp Duty (स्टाम्प शुल्क)
No comments:
Post a Comment