1/22/20

Tricks – इलेक्ट्रान , प्रोटोन व न्युट्रान के खोजकर्ता ( Detectors of electron, proton and neutron )

General science

Detectors of Electron, Proton and Neutron

दोस्तो आप सभी को पता होगा कि इलेक्ट्रान , प्रोटोन व न्युट्रान के खोजकर्ताओं के नाम अक्सर सभी परीक्षाओं में आते रहते है ! और हम अक्सर इन तीनों के खोजकर्ताओं में अक्सर Confuse रहते हैं कि कौन से वैज्ञानिक ने किसकी खोज की है ! तो दोस्तो आपकी इस समस्या का Solution आज हम लेकर आये हैं जिससे कि आपको आज के बाद कभी Confusion नहीं रहेगा कि कौन से कण की खोज किसने की है ! 
दोस्तो इससे पहले कि हम आपको इस ट्रिक के बारे में बताऐं उससे पहले हम आपको परमाणु के बारे में छोटी सी जानकारी देना चाहते हैं जिससे कि आपको पता चले कि ये कण होते क्या हैं 



 परमाणु क्या है ( What is Atom ) ? 

परमाणु वे सूक्ष्मतम कण हैं , जो रासायनिक क्रिया में भाग ले सकते हैं , परंतु स्वतंत्र अवस्था में नहीं रह सकते ! परमाणु मुख्यता तीन मूल कणों इलेक्ट्रान , प्रोटोन व न्युट्रान से मिलकर बना होता है ! परमाणुं के केन्द्र में एक नाभिक होता है , जिसमें प्रोटोन व न्युट्रान रहते हैं , इलेक्ट्रान नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते हैं  !


GK Tricks
ईंट पर नाच
Explanation
ट्रिकी वर्डखोजखोजकर्ता
ईंटलेक्ट्रानटामसन
परप्रोटानदरफोर्ड
नाचन्युट्रानचैडविक

Note – दोस्तो याद रखियेगा किसी किसी पुस्तक में प्रोटोन के खोजकर्ता रदर्फोर्ड की जगह गोल्ड्स्टीन का दिये गये हैं तो आप इनका भी नाम याद रखियेगा !

No comments:

Post a Comment