- हीमोग्लोबिन यौगिक है ? – प्रोटीन का
- तारपीन का तेल मिलता है ? – चीड़ के वृक्षों से
- डबल रोटी बनाने में प्रयोग किया जाता है ? – यीस्ट का
- प्रथम परखनली शिशु लुइस’ का जन्म 25 जुलाई, 1978 को हुआ था ? –इंग्लैंड में
- तंत्रिका तंत्र की इकाई को कहते हैं ?–न्यूरॉन
- मानव शरीर में अमीनो अम्ल पाया जाता है ?- 22 प्रकार का
- आनुवांशिक गुणों को माता-पिता से संतानों में पहुँचाता है ?- DNA
- शरीर में प्रोटीन संश्लेषण मुख्य कार्य है ?- RNA
- प्रोटीन का संश्लेषण होता है ?-राइबोसोम में
- मनुष्य के रक्त में हीमोग्लोबिन होता है जिसमें पाया जाता है ? – लोहा
- चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है ? – हिप्पोक्रेट्स को
- मनुष्य में लिंग निर्धारण निर्भर करता है ?- पुरुष के क्रोमोसोम पर
- मनुष्य के शरीर में जल होता है ? –लगभग 65%
- मनुष्य के शरीर में कुल हड्डियाँ होती है ? – 206
- कार्बोहाइड्रेट और वसा शरीर को देता है ? – ऊर्जा
- सामान्य मनुष्य में रक्त की मात्रा होती है ? – 5- 6 लीटर
- मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती है ? – स्टेपिस (कान की)
- मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी होती है ? – फीमर (जाँघ की)
- शरीर की वृद्धि में सहायता करता है ? – प्रोटीन
- शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ? – यकृत (Liver)
- हृदय एक मिनट में धड़कता है ? – 72 बार
- आँख के भीतर प्रकाश के प्रति संवेदनशील अंग है ? – रेटिना
- नेत्रदान में प्रदाता की आँख से निकाला जाता है ?- कॉर्निया
- शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण में समय लगता है ?- लगभग 23 सेकण्ड
- शरीर के सबसे कठोर तत्व दाँत के ऊपर होता है ?- एनामिल
- मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) बनती हैं ?- अस्थिमज्जा में
- बाहरी कीटाणुओं से शरीर की रक्षा करती है ? – श्वेत रक्त कणिकाएँ (WBC)
- शरीर में ताप का नियमन मस्तिष्क के जिस अंग से होता है, वह है ?-हाइपोथैलमस
- विश्व का सबसे बड़ा समुद्री स्तनी है ?-Blue whale
- विश्व के सबसे बड़ा स्थलीय स्तनधारी है – अफ्रीकन हाथी
- सबसे बड़ी कोशिका होती है ? –शुतुरमुर्ग के अंडे की
- सामान्यतः कोशिका भित्ति बनी होती है ? – सैल्यूलोज की
- मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है ? – तंत्रिका तंत्र की कोशिका
- संसार का सबसे तेज दौड़ने वाला प्राणी है ? – चीता
- एकमात्र विषैली छिपकली है ? –हैलोडर्मा
- सबसे अधिक विषैली मीन है ? –स्टोनमीन
- पौधों में जैव पदार्थों का वहन होता है ? – फ्लोएम द्वारा
- शरीर में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है ?- कार्बन
- सबसे छोटी जीवित कोशिका है ? –माइकोप्लाज्मा
- ‘कीमोथेरेपी’ संबंधित है ?- कैंसर इलाज से
- ‘एथलीट फुट’ रोग होता है ?- फंगस से
- तत्काल ऊर्जा प्राप्ति के लिए खिलाड़ी लेते हैं ?- कार्बोहाइड्रेट
- खाद्य पदार्थ को खराब होने से बचाने के लिए प्रयुक्त होता है ?- एसीटिक अम्ल
- ‘कोशिका’ शब्द के प्रतिपादक थे ? –राबर्ट हुक
- दूध में युक्त प्रोटीन होता है ? – कैसीन
- ‘मधुमेह रोग होता है ? – इन्सुलिन की कमी से
- मूत्र में गंध होता है ? – अमोनिया के कारण
- लार में उपस्थित एन्जाइम है ? –टायलिन
- आयरन सर्वाधिक पाया जाता है ? –पालक पत्ता में
- मीनामाता रोग होता है ? – जल में
- ‘ऑपरेशन फ्लड’ संबंधित है ? – दुग्ध विकास से
- भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता हैं –एम. एस. स्वामीनाथन
- सेल्यूलोज बना होता है ?- ग्लूकोज का
- ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती है ?-कार्बन डाईऑक्साइड गैस
- मसूड़ों से खून आता है ? – विटामिन-C की कमी के कारण
- पेनिसिलिन एक उत्तम प्रतिजैविक है, जो प्राप्त होता है ?- कवक से
- ‘एन्जाइम’ एक विशेष प्रकार का होता है ?- प्रोटीन
- पौधों के लिए प्राणदायिनी गैस है ? –C02
- वर्गीकरण का द्विनाम पद्धति प्रस्तुत किया – लिनियस ने
- जीवाश्मों की आयु का पता लगाया जाता है – कार्बन पद्धति से
- मानव प्रजाति को चार समूह (आस्ट्रेलॉयड्स, नीग्रायड्स, काकेसायड्स एवं मंगोलॉयड्स) में बाँटा है – रोमन ने
- वंशानुगति संबंधी नियम प्रतिपादित किये – मेन्डेल ने
- रूधिर को चार वर्गों (A, B, AB और O) में बाँटा था – लैण्डस्टीनर ने
- सर्वदाता रूधिर वर्ग कहा जाता है –‘O’को
- सर्वग्राही रूधिर वर्ग कहा जाता है –AB’ को
- भैंस के दूध में वसा होती है – 2%
- मानव अपने रक्त का दान कर सकता है – 10% रक्त
- दूध का रंग पीला होता है – कैरोटिन के कारण
- एड्स बीमारी की जाँच करने के लिए किया जानेवाला परीक्षण है – एलिसा टेस्ट
- ‘आत्महत्या की थैली’ कहा जाता है –लाइसोसोम को
- ‘कोशिका का शक्तिगृह’ कहा जाता है –माइटोकॉण्ड्यिा
- आनुवांशिकी संबंधी प्रयोग के लिए मेंडेल ने चुनाव किया – मटर का पौधा
- मनुष्य में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती है – 46
- पत्तियों द्वारा बनाये भोजन को पौधे के अन्य भाग में पहुँचाता है – फ्लोएम
- ग्लूकोज का सूत्र है – C6H12O6
- पत्तियों का हरा रंग होने का कारण है –क्लोरोफिल
- मानव शरीर में रक्त की मात्रा होती है –7% लगभग
- R.B. C. का कब्र कहा जाता है –यकृत (Liver) को
- द्रवित पेट्रोलियम गैस होता है – ब्यूटेन तथा प्रोपेन गैसों का मिश्रण
- ‘प्रोटीन की फैक्ट्री’ किसे कहा जाता है – राइबोसोम को
- मनुष्य में लिंग निर्धारण होता है –पुरुष के क्रोमोसोम पर
- शरीर में मोसपेशियों की संख्या होती है – लगभग 639
- शरीर का सबसे कठोर तत्व है –एनामिल
- संसार का सबसे बड़ा पक्षी है –शुतुरमुर्ग
- मानव खोपड़ी में कुल अस्थियाँ होती है – 8
- जीन के संश्लेषण से संबंधित व्यक्ति है – हरगोविन्द खुराना
- संसार का सबसे छोटा पुष्प है –बुल्फीया
- पुरुष जीन संघटन होता है – XY
- प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन मिलता है – जल से
- प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक गैस है – C02
- पौधे का मुख्य प्रकाश संश्लेषी अंग होता है – पत्ती
- बॉन्क्राईटिस एक रोग है – ब्रोन्काई का
- एक लड़का अपने पिता से क्रोमोजोम’ पाता है – 22 +Y
- यूरिया अधिकतम मात्रा में पायी जाती है – मूत्र में
- दूध में नहीं पाया जाता है – विटामिन C
- टॉक्सिन क्या है – एक जहरीला पदार्थ
- एन्जाईम की रचना किससे होती है –अमीनो अम्ल से
- फलों और सब्जियों में कौन-सा विटामिन नहीं पाया जाता है –विटामिन-D
- मलेरिया का परजीवी है – मादा ऐनोफेलीज मच्छर
- मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है –विटामिन-C
MAIN MENU
▼
MENU
▼
MOST WELCOME
▼
No comments:
Post a Comment