- दूध में उपस्थित प्रोटीन होता है –कैसीन
- मेढक के हृदय में कितने भाग होते हैं –तीन भाग
- मानव शरीर का महत्वपूर्ण ग्रंथि कौन-सी है – पिट्युटरी
- मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – कैल्सियम
- कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है –DNA
- आनुवंशिका के नियम का जन्मदाता कौन है – ग्रेगरी मेंडल
- किसान का परम मित्र हैं – केंचुआ
- कोशिका शब्द का निर्माण किसने किया था – राबंटब्राउन ने
- सबसे बड़ा फल तथा पुष्प है –आर्किड्स तथा रेफ्लोशिया
- स्तंभकन्द, धनकन्द, शल्ककन्द तथा प्रकन्द का उदाहरण है – आलू, (बन्डा, केसर) प्याज तथा ( अदरक, हल्दी)
- अमरूद, अंगूर, शरीफा तथा टमाटर के खाने योग्य भाग है –फलभिति
- आम, पपीता तथा बेर के खाने योग्य भाग है – मध्यफल भिति
- अदरक तथा आलू के खाने योग्य भाग है – तना
- मानव शरीर में जल की मात्रा शरीर के भार का कितने प्रतिशत होती है – 80 %
- मानव के मस्तिष्क का वजन होता है –1350 ग्राम
- ऊँट की गर्भावधि काल होता है –320-350 दिन
- गाय तथा भैंस का गर्भावधि काल होता है – 280 दिन 300 दिन
- पैतृकत्ता सिद्ध करने में आवश्यक है –DNA फिंगर प्रिंटिंग
- दूध में पायी जानेवाली शर्करा है –लैक्टोज
- मूत्र का निर्माण होता है – वृक्क में
- सबसे लम्बा कृमि (वर्म) है – टेप वर्म
- कपड़ा सुखाने तथा दूध से मक्खन निकालने वाली मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है – अपकेन्द्रीय बल
- पदार्थ का लघुत्तम अंश क्या है –क्वार्क
- इन्द्रधनुष के बीच का रंग होता है – हरा
- रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है –वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा
- सबसे सख्त कौन है ? – हीरा
- हीरे के सम्बन्ध में कैरेट क्या होता है ?– भार
- कौन-सा कार्बन का एक रूप नहीं है ?– हेमाटाइट
- कौन ऊष्या और विद्युत् का सुचालक है ? – ग्रेफाइट
- किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है ? – ग्रेफाइट
- शुष्क सेल (Dry cell) की धनात्मक छड़ होती है ? – ग्रेफाइट की
- निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा स्नेहक है ? – ग्रेफाइट चूर्ण
- न्यूक्लियर रिएक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है ? – ग्रेफाइट
- रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ? – जीवाश्मों की आयु का
- कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है ? – एनीमल चारकोल
- रक्त तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है ?- जल गैस
- हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ?– अपवर्तनांक
- कार्बोरेन्डम निमनलिखित में से किसका दूसरा नाम है ? – सिलिकॉन कार्बाइड
- शरीर में रक्त का औसत आयतन होता है ? – 5-6 लीटर
- DNA है ? – न्यूक्लीक अम्ल का एकवर्ग
- मानव शरीर में पीयूष ग्रन्थि अवस्थित है ? – मस्तिष्क में
- डिफ्थेरिया बीमारी प्रभावित करती है ? – गला को
- टेलीविजन के आविष्कारक कौन है ? – जे. एल. वेयर्ड
- गतिज ऊर्जा का व्यंजक है ? –1/2mv2
- प्रतिध्वनि किस कारण सुनी जाती है ? – ध्वनि तरंगों के परावर्तन
- पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, पूरी बर्फ के पिघलने पर बर्तन का जलस्तर होगा ? –अपरिवर्तित रहेगा
- दो समांतर दर्पणों के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता है । इससे बने प्रतिबिंबों की संख्या कितनी होगी ? –असंख्य
- एक पिन समतल दर्पण में प्रतिबिम्ब बनाती है। यदि वह दर्पण पिन की तरफ 10 सेमी. खिसक जाए, तो उसका प्रतिबिंब कितनी दूर खिसकेगा ? – 10 cm
- जब लीफ्ट ऊपर की ओर जाती है, तो आदमी का भार वास्तविक भार. से कम होता है क्योंकि ? – उसकी चालऊपर की ओर समरूप होती है
- कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ? – लाल
- 14. वायुमंडलीय परत, जो बेतार संचार हेतु है ? – आयनोस्फेयर
- 15. कीड़ों के अध्ययन क्या कहलाता है ? – एण्टोमोलॉजी
- खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता है ? – K
- ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता है ? –ओडियोमीटर
- ‘कैलोरी’ इकाई है ? – ऊष्मा की
- कौन-सा पदार्थ बहुत कठोर व बहुत तन्य है ? – टंगस्टन
- खानों में अधिकतर धमाके किसके परस्पर मिलने के कारण होते हैं ? –हवा के साथ मिथेन
- हाल में वैज्ञानिकों ने पदार्थ के कौन से सबसे छोटा भाग का आविष्कार किया था ? – क्यूरक
- कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है ? – एन्थ्रासाइट
- किसको भूरा कोयला कहा जाता है ? – लिग्नाइट
- मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है ? – बिटुमिनस
- जलती हुई सीक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर यह ? – बुझ जाती है
- कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैलों के वीर्य को रखा जाता है ? – द्रव नाइट्रोजन में
- वायु का मुख्य संघटक है ? – नाइट्रोजन
- फ्लैश बल्बों में किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है ? – नाइट्रोजन
- ऊर्जा का SI मात्रक है – जूल
- हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है – नाभिकीय संलयन के
- जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप होता है –वर्षा का जल
- ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ गैस है – कार्बन डाईऑक्साइड
- दाढ़ी बनाने तथा आँख, नाक, कान की जाँच में प्रयोग होता है – अवतल दर्पण
- नाभिकीय विखण्डन में प्रयुक्त होता है – यूरेनियम
- चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का होता है – 1/6 भाग
- द्रव अवस्था में पाया जाने वाला धातु है – पारा
- सुराही का पानी ठंडा होता है, क्यों –वाष्पीकरण के कारण
- जब कोई वस्तु चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित की जाती है, तो – पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है
- भुकम्प तरंगें रिकार्ड की जाती है –सीस्मोग्राफ पर
- प्रदूषित जल पीने के पश्चात् आप भली-भाँति किन लक्षणों का विकास करेंगे –टायफॉइड
- एक पीढ़ी से दूसरी पीढी में आनुवंशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है – DNA द्वारा
- भू-कपन किस उपकरण से नापते हैं –सीस्मोग्राफ
- विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है – अक्रिय गैस
- सबसे कठोर धातु है – प्लेटिनम
- विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस है ? – नाइट्रोजन
- नाइट्रोजन के खोजकर्ता हैं ? – रदरफोर्ड
- क्रायोजेनिक द्रव है ? -द्रव नाइट्रोजन
- बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ? – नाइट्रोजन
- विद्युत फ्यूज मिश्रण होता है — ताँबा, दिन तथा सीसा कर
- समुद्र का जल नीला क्यों दिखाई देता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
- वायु का बुल-बुला जल में व्यवहार करता है – अवतल लेंस की भांति
- तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है –प्रकाश का अपवर्तन
- भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है – 36000 किमी
- रेडियोसक्रियता का मात्रक है – क्यूरी
- रॉकेट की गति किस सिद्धांत पर आधारित है – संवेग संरक्षण के
- सेक्सटैंट यंत्र का प्रयोग किया जाता है – ऊचाई मापने के लिए
- निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है –अवतल लेंस का प्रयोग कर
- दीर्घ दृष्टि दोष दूर किया जाता है –उत्तल लेंस का प्रयोग कर
- परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है –नाभिकीय विखंडन पर
- ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है – ठोस में
- ध्वनि की गति धीमी होती है – हवा में
- आत्म हत्या की थैली’ कहलाता है ?- लाइसोसोम
- द्रवित पेट्रोलियम गैस है ?– ब्यूटेन तथाप्रोपेन गैसों का मिश्रण
MAIN MENU
▼
MENU
▼
MOST WELCOME
▼
No comments:
Post a Comment