MAIN MENU

MENU

MOST WELCOME

3/7/20

SCIENCE IMPORTANT QUESTIONS

  1. प्रकाश संश्लेषण अधिक होती है ?- लाल रंगके प्रकाश में
  2. शरीर के ताप को स्थायी रखती है ?-हाइपोथैलमस ग्रंथि
  3. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ?-वृहस्पति
  4. वाटर गैस मिश्रण है ?- कार्बन मोनोऑक्साइड व हाइड्रोजन गैसों का
  5. इस्पात में कार्बन की मात्रा होती है ?-0.से 1.5%
  6. हाइड्रोजन के समस्थानिक होते हैं ?-तीन
  7. यीस्ट का प्रयोग किया जाता है ?-डबल रोटी बनाने में
  8. चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है ?- हिप्पोक्रेट्स को
  9. अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थी ?- वेलेन्टीना तेरेस्कोवा
  10. काँच बालू (Glass Sand) में मुख्यतः उपस्थित रहता है ?- सिलिका
  11. कैंसर का अध्ययन कहलाता है ?-ऑन्कोलॉजी
  12. प्रॉथॉम्बिन कहाँ बनता है ?- यकृत में
  13. स्पंजों का अध्ययन है ?- पैरालॉजी
  14. नाइट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है ?-फिटकरी व शोरा
  15. समुद्री जल का pH मान होता है ?-8.4
  16. डच धातु मिश्रण है ?- ताँबा एवं जस्ता का
  17. पृथ्वी की औसत घनत्व होता है ?- 5.5 gm/cc
  18. मशरूम एवं सोयाबीन में बहुतायत में मिलता है ?- प्रोटीन
  19. प्लास्टर ऑफ पेरिस के जमने में होता है ?- निर्जलीकरण
  20. प्रोटॉन के निर्माण में आधारभूत इकाई है ?- अमीनो अम्ल
  21. क्वान्टम सिद्धांत के प्रतिपादक थे ?-प्लांक
  22. मिल्क ऑफ मैग्नेशिया का सूत्र है ?-MgOH
  23. शैवालों का अध्ययन कहलाता है ?-फाइकोलॉजी
  24. बुध ग्रह सूर्य की एक बार परिक्रमा करने में पृथ्वी के कितने दिनों के बराबर समय लगता है ?- 88 दिनों
  25. कोहरा बनने की संभावना कब प्रबल होती है ?- ठण्डी धारा पर गर्म नमी युक्त हवा बहती है
  26. मानव गुर्दे में बनने वाली ‘पथरी’ में अधिकतम पाया जाने वाला पदार्थ ?-कैल्सियम ऑक्जलेट
  27. नर लैंगिक हार्मोन है ?- टेस्टोस्टीरोन
  28. क्लोरोफिल में कौन-सा धातु आयन पाया जाता है ?-मैग्नीशियम
  29. टिबिया नाम हड्डी पायी जाती है ?- पैरके निचले भाग में
  30. प्रतिदीप्ति बल्ब में कौन-सी गैस भरी जाती है ?- मरक्यूरिक ऑक्साइडएवं निऑन
  31. डायनेमो का आर्मेचर बना होता है ?-लौह चुम्बकीय पदार्थ से
  32. डॉप्लर प्रभाव संबंधित है ?- ध्वनि से
  33. प्रकाश का जल में वेग होता है ?- 2.25 x 108 मी./से.
  34. सबसे कम चालक धातु है ?- सीसा
  35. टिन का लैटिक नाम है ?- स्टेनम
  36. सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है ?- जीनॉन
  37. सबसे बड़ा जीवाणु होता है ?-साइकस में
  38. विस्फोटी आर. डी. एक्स. किस नाम से जाना जाता है ?- टी4
  39. हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन्न होता है ?-विषाणु से
  40. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है ?-मिथेन
  41. शुष्क सेल है ? – प्राथमिक सेल
  42. यूरिया को प्रायः खाद की तरह प्रयोग किया जाता है, क्योंकि वह स्रोत हैं ? –नाइट्रोजन का
  43. एक बैरल में कितने लीटर होते हैं ? –159
  44. समुद्र पृथ्वी की सतह पर लगभग कितने प्रतिशत घेरे हुए है ? – 71%
  45. प्रकाश का रंग मूल रूप से निर्भर करता है ? – प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
  46. सूर्य में ऊर्जा का स्रोत है ? –हाइड्रोजन का संलयन
  47. कौन रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेते हैं ? – बाहरी सेल के इलेक्ट्रॉन्सकी संख्या
  48. एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने के लिए आवश्यक है ? – रासायनिकप्रतिक्रिया
  49. नाभिकीय संयंत्र में ‘मॉडरेटर’ का क्या कार्य है ? – न्यूट्रॉनों को धीमा करना
  50. पृथ्वी के वातावरण में ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन का प्रतिशत मिलकर बनता है ? – 99%
  51. ‘अल्ट्रावॉयलेट’ किरणों के हानिकारक प्रभाव से हमलोगों को कौन-सी परत रक्षा करता है ? – ओजोन
  52. 33 कौन-सा गैस चुने के पानी को दूधिया में बदलता है ? – कार्बनडाइऑक्साइड
  53. ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है ? – कार्बन डाइऑक्साइड
  54. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र है ? –C6H12O6
  55. साधारणतः जब धातु तनु अम्ल से प्रतिक्रिया करता है, तो ? – हाइड्रोजनविस्थापित होता है
  56. वह पौधा कौन-सा है जो ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में श्वसन कर सकता है ? – क्लोरेला
  57. प्लेग की बीमारी किस जीवाणु द्वारा फैलती है ? – पाश्चुरेला पेस्टिस
  58. कोशिका के किस भाग को ‘साइट ऑफ कंट्रोल’ कहा जाता है ? – केन्द्रक को
  59. कौन-सा प्रोटीन रक्त को थक्का बनाने में मदद करता है ? – फाइब्रिनोजेननामक प्रोटीन
  60. कमरे में रखे हुए. रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जाए तो ? कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा
  61. सामान्य मनुष्य का रक्तदाब होता है –120/80
  62. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है – थायरॉक्सिन एवं एड्रीनेलिन
  63. वृक्क की कार्यात्मक ईकाई है –नेफ्रॉन
  64. रक्त को छानकर शुद्ध बनाना एवं मूत्र बनाना कार्य है – किडनी का
  65. कान में हड्डियों की संख्या होती है – 6
  66. कपाल में हड्डियों की संख्या होती है –8
  67. मास्टर ग्रंथि’ कहा जाता है – पीयूष ग्रंथि को
  68. मनुष्य में बौनापन होता है- STH हार्मोन की कमी से
  69. थाइरॉक्सिन हार्मोन निकलता है –अवटु ग्रंथि से
  70. शरीर में आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है – पेंघा रोग
  71. बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध होता है –थायरॉक्सिन हार्मोन की कमी से
  72. शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन होता है- हीमोग्लोबिन द्वारा
  73. रक्त का रंग लाल होता है –हीमोग्लोबिन के कारण
  74. ‘हाइड्रोफोबिया’ रोग होता है – कुत्ता के काटने से
  75. काला हीरा तथा काला शीशा कहते हैं – कार्बोनेड़ो और ग्रेफाइट को
  76. मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि है –स्टेप्स (कान में)
  77. जीवन रक्षक हार्मोन किसे कहते हैं –एड्रीनेलिन हॉर्मोन को
  78. ‘आत्म हत्या की थैली’ कहलाता है –लाइसोसोम
  79. कोशिका-भित्ति होती है – निर्जीव
  80. ‘क्लोरोप्लास्ट’ पाया जाता है – सिर्फ पादप कोशिका में
  81. अर्ध-सूत्री विभाजन होता है – केवल जनन कोशिका में
  82. लाल व भूरे शैवाल पाए जाते हैं –समुद्र में
  83. पनीर बनाने में काम आता है –एस्पर्जिल्स (कवक)
  84. मनुष्य में ‘दाद रोग’ होता है – कवक द्वारा
  85. एक ग्राम वसा से ऊर्जा प्राप्त होती है –9 कैलोरी
  86. एण्टीबॉडीज के निर्माण में सहायक होता है – प्रोटीन
  87. नाड़ियों को स्वस्थ रखता है तथा हृदय की धड़कन को सुसंचालित करता है –कैल्शियम
  88. पित्तरस निकलता है – यकृत (Liver) से
  89. रक्त को हृदय से विभिन्न अंगों तक ले जाने वाली रक्त नलिकाओं को कहते हैं – धमनी (Artery)
  90. रक्त को शरीर के विभिन्न अंगों से वापस हृदय की ओर लाने वाली रक्त नलिकाओं को कहते हैं – शिरा (Vein)
  91. कोशिका भित्ति अनुपस्थित होता है –जन्तु कोशिका में
  92. फेफड़ा से शुद्ध रक्त हृदय के बाएँ अलिंद में आता है – फुप्फुसीय शिराओं द्वारा
  93. धमनियों तथा शिराओं में पाया जाता है – क्रमशः ‘शुद्ध रक्त’ तथा ‘अशुद्ध रक्त’
  94. पौधों में जड़, फल व बीज का निर्माण होता है – ऑक्सीन पादप हार्मोन द्वारा
  95. बीजरहित फल का निर्माण तथा तने एवं पत्तियों में वृद्धि मुख्य कार्य है –जिबरेलिन का
  96. पौधों में प्रोटीन संश्लेषण तथा कोशिका वृद्धि प्रमुख कार्य है – साइटोकाइनिन हार्मोन का
  97. लौंग के तेल का प्रमुख घटक जो दाँत का दर्द दूर करने में सहायक होता है –यूरेनाल
  98. यूग्लीना एक ‘प्रोटोजोआ’ है इसमें पाया जाता है – क्लोरोफिल
  99. वसा में घुलनशील विटामिन हैं ?-विटामिन A, D, E एवं K
  100. जल में घुलनशील विटामिन हैं ? –विटामिन B और C

No comments:

Post a Comment