9/30/20

लाइसेंस ,RC, बीमा की जरूरत नहीं। देखिए नए MV नियम ।

1 अक्टूबर से लागू होने वाले नए नियमों के साथ निरीक्षण के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से वैध पाए गए वाहन दस्तावेजों की भौतिक रूपों में मांग नहीं की जाएगी।


कम्यूटर सुविधा को आसान बनाने की दिशा में एक कदम में, केंद्र सरकार वाहनों के रखरखाव, ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान सहित दस्तावेजों को डिजिटल करने के लिए तैयार है, जो अब 1 अक्टूबर, 2020 से सूचना प्रौद्योगिकी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वैध पाए गए वाहनों के दस्तावेजों को निरीक्षण के लिए भौतिक रूपों में मांग नहीं की जाएगी, यह कहा और कहा कि लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा अयोग्य या निरस्त ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण पोर्टल में रिकॉर्ड किया जाएगा और कालानुक्रमिक रूप से अद्यतन किया जाएगा।


"सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने हाल ही में केंद्रीय में विभिन्न संशोधनों के बारे में अधिसूचना जारी की है

MoRTH ने एक बयान में कहा। आईटी सेवाओं और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के उपयोग से देश में यातायात नियमों को बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा और इससे चालकों का उत्पीड़न दूर होगा और नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

एमवी नियमों की बेहतर निगरानी और प्रवर्तन के लिए पोर्टल के माध्यम से मोटर वाहन नियम 1989 को प्रवर्तन, वाहन संबंधी दस्तावेजों के रखरखाव और ई-चालान की आवश्यकता है। "

सरकार ने कहा कि मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 पारित होने और 9 अगस्त, 2019 को प्रकाशित होने के बाद इसकी आवश्यकता थी। "संशोधन अंतर-आलिया चुनौती के लिए परिभाषा प्रदान करता है, पोर्टल के माध्यम से सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यकता के रूप में डाला जाता है

आईटी और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन के प्रवर्तन को आगे बढ़ाता है, "यह जोड़ा गया है। लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा अयोग्य या निरस्त ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण पोर्टल में कालानुक्रमिक रूप से दर्ज किया जाएगा और इस तरह के रिकॉर्ड को पोर्टल पर नियमित रूप से ओएनए को प्रतिबिंबित किया जाएगा। सरकार ने कहा और कहा, इस प्रकार रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप से बनाए रखा जाएगा और आगे चालक के व्यवहार पर नजर रखी जाएगी। उत्पादन के लिए प्रक्रिया और भौतिक के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रावधान किए गए हैं। इस तरह के दस्तावेजों की वैधता, जारी करना आगे की तारीख और समय निरीक्षण और पहचान की मुहर

अधिकारी को दर्ज किया जाएगा, बयान में कहा गया है। 

यह प्रावधान किया गया है कि यदि प्रवर्तन अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से दस्तावेजों के विवरण को वैध पाया जाता है, तो निरीक्षण के लिए ऐसे दस्तावेजों की भौतिक रूपों की मांग नहीं की जाएगी, जिनमें ऐसे मामले शामिल हैं जिनमें ऐसे किसी भी दस्तावेज को जब्त करना आवश्यक नहीं है बयान में कहा गया है।

9/16/20

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Status LIVE Updates

RRB NTPC  का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ के अलावा क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। 

इससे पहले आरआरबी एनटीपीसी का एग्जाम स्टेटस चेक कर ले यहां से NTPC EXAM STATUS RAILWAYमें 35000 से ज्यादा पदों निकलीं सरकारी नौकरियों के लिए करीब 1.17 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने वाले आवेदकों के लिए इस बार नई खुशखबरी है। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बार 15 भाषाओं में एग्जाम होगा।

एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें। रिपोर्टिंग टाइम सामान्‍य तौर पर परीक्षा के टाइम से 1 घण्‍टा पहले होता है। इसके बाद एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 के बाद कम हो जाएगी उम्‍मीदवारों की गिनती

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा के बाद कुछ ही उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई होकर आगे बढ़ सकेंगे तथा अन्‍य छात्र रिक्रूटमेंट प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे। CBT 1 में पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

RRB NTPC Admit Card 2020: टाइप टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

RRB NTPC Admit Card 2020: कब आयोजित की जाएगी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर-अक्‍टूबर में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

NTPC के अंतर्गत इन पदों पर होगी उम्‍मीदवारों की भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: एग्‍जाम पैटर्न

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: नहीं मिल पाएगा एक्‍सट्रा टाइम

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: एग्‍जाम हॉल में प्रतिबंधित चीजें

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: पेपर्स से करें तैयारी

अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

RRB NTPC 2020 Admit Card: बोर्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: टाइप टेस्‍ट और चयन प्रक्रिया

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: आवेदकों को ये है बोर्ड का जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण

- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: कोई भी विसंगत‍ि होने पर कैसे निकलेगा रास्‍ता

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: किन पदों पर की जाएगी आपकी भर्ती?

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर करते रहें चेक

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।

RRB NTPC Admit Card 2020: बोर्ड ने रद्द कर दिए हैं 4 लाख से अधिक आवेदन

आरआऱबी ने करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता को पूरा न करने की वजह से रद्द किए थे। जिससे ये उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card: यहां देखें सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

CBT के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card: दो चरणों में आयोजित होगी CBT परीक्षा

RRB CBT परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

RRB NTPC 2020 Admit Card: कहां मिलेगा उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड

भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्‍य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

RRB NTPC 2020 Admit Card: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

RRB NTPC Admit Card 2020: परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card: 35 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा अगले माह आयोजित की जा सकती है। परीक्षा की डेट के संबंध में आधिकारि‍क जानकारी जल्‍द जारी हो सकती है।

RRB NTPC 2020 Admit Card: 12वीं पास को इन पदों पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

RRB NTPC 2020 Admit Card: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से होंगे परीक्षा में सवाल

गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।

RRB NTPC Admit Card 2020: कहां मिलेगा उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड

भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्‍य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card: कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्‍य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।

RRB NTPC 2020 Admit Card: एग्‍जाम शुरू होने से 1 घण्‍टा पहले करना होगा रिपोर्ट

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

RRB NTPC 2020 Admit Card: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट लिस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुजरने के बाद उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट बनेगी जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। इसमें CBT 2 के नंबर भी जोड़े जाएंगे।

RRB NTPC 2020 Admit Card: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट लिस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुजरने के बाद उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट बनेगी जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। इसमें CBT 2 के नंबर भी जोड़े जाएंगे।

RRB NTPC 2020 Admit Card: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

RRB NTPC 2020 Admit Card: CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

RRB NTPC 2020 Admit Card: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

RRB NTPC Admit Card 2020: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates:नेगेटिव मार्किंग के लिए रहें तैयार

ऑनलाइन टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card: इन पदों पर ज्‍वाइनिंग के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।


RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: CBT 2 का भी एग्‍जाम पैटर्न

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates:1st स्टेज सीबीटी एग्जाम पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की सीबीटी एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के कुल 100 प्रश्न आएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 अंकों के 40 प्रश्न होंगे।HighlightsDeleteEdit

मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्‍य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date: इन तीन सब्‍जेक्‍ट्स से होंगे CBT 1 में सवाल

आरआरबी सीबीटी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिसमें सामान्य जागरूकता (40 अंक), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक) के होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किेंग की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के 1/ 3 को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date: इन तीन सब्‍जेक्‍ट्स से होंगे CBT 1 में सवाल

आरआरबी सीबीटी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिसमें सामान्य जागरूकता (40 अंक), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक) के होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किेंग की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के 1/ 3 को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: 90 मिनट में ही पूरा करना होगा पेपर:

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा

एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चेक करें अपना रिपोर्टिंग टाइम

एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें। रिपोर्टिंग टाइम सामान्‍य तौर पर परीक्षा के टाइम से 1 घण्‍टा पहले होता है। इसके बाद एग्‍जाम सेंटर में घुसने की आज़ादी उम्‍मीदवारों को नहीं दी जाएगी।

नॉर्मलाइज्‍ड स्‍कोर की मदद से क्‍वालिफाई होंगे उम्‍मीदवार

NTPC के पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) अगले माह होगा। प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्‍ड स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा। सीबीटी 1 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: NTPC भर्ती के अंतर्गत आते हैं ये पद

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।


Companies and Their CEOS in World

  • नोकिया – राजीव सूरी
  • एच पी (HP) – डियोन वेसलर
  • एयरटेल – गोपाल वित्‍तल
  • टीसीएस – राजेश गोपीनाथ
  • इन्‍फोसिस – सलील पारेख
  • वालमार्ट – डॉग मैकमीलन
  • गूगल (Google) – सुन्‍दर पिचाई
  • UIDAI – अजय भूषण पाण्‍डेय
  • अमेजन (Amazon) – जेफ बेजोस
  • फ्लिपकार्ट (Flipkart) – कल्‍याण कृष्‍णमुरथी
  • इबे (ebay) – डेविन वेनिंग
  • स्‍नैपडील – कुणाल बहल
  • यूट्यूब (Youtube) – सुसन वोज़सिस्‍की
  • ओलेक्‍स (इंडिया) – अलेक ऑक्‍सेनफोड
  • अलीबाबा – डैनियल झांग
  • फेसबुक (Facebook) – मार्क जुकरबर्ग
  • ट्विटर – जैक डोर्सी
  • व्‍हाट्सएप – जान कौम
  • इंस्‍टाग्राम – एडम मोसेरी
  • वीप्रो – नीमूचा वाला
  • पतंजली आयुर्वेद – आचार्य बालकृष्‍ण
  • डेल (Dell) – माइकल बी. डेल
  • बीएमडब्‍ल्‍यू – हैराल्‍ड इलीसन
  • इंटेल – ब्रैन क्रेजनीच
  • हारले डेविन्‍सन – माथेयू एस. लेवाटीच
  • एटी एण्‍ड टी – रेन्‍डल एन. स्‍टेफेंशन
  • इन्‍टेक्‍स (intex) – केशव बंसल
  • आईटीसी (इंडिया) – योगेश चन्‍द्र देवेश्‍वर
  • मैक डोनाल्‍ड – स्‍टीव इस्‍टरब्रुक
  • माइक्रोमैक्‍स – राहुल शर्मा
  • एप्‍पल (Apple) – टिम कुक
  • माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) – सत्‍या नाडेला
  • एडोब (ADOBE) – शांतनु नारायण
  • कोका कोला – जेम्‍स क्‍वीन्‍सी
  • टाटा संस – एन. चन्‍द्रशेखरन
  • ओला कैब – भाविश अग्रवाल
  • ऊबर कैब – दारा खोसरोशाही
  • एयर इंडिया – प्रदीप सिंह खरोला
  • पेप्सिको – रेमन लागुआर्ता
  • बीएसएनएल – अनुपम श्रीवास्‍तव
  • पेटीएम पेमेंट बैंक – सतीश कुमार गुप्‍ता
  • हिन्‍दुस्‍तान यूनीलीवर लिमिटेड – संजीव मेहता
  • सोनी – केनचिरो योसीदा
  • सैमसंग – किम ह्यून शुक, कोह डोंग जीन, किम की नाम