1/20/20

Tricks – मान बुकर पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें

Tricks – नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको एक ऐसी GK Tricks बताऐंगे जिससे कि आप उन भारतीयों के नाम आसानी से व क्रमबद्ध तरीके से याद रख पाऐंगे जिन्होनें मान बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize) को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की !
इससे पहले कि हम आपको इस List को याद करने की Trick बताऐं उससे पहले हम आपको मान बुकर पुरस्कार के बारे कुछ महत्वपूर्ण बाते बताऐंगे !

मान बुकर पुरस्कार के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य –

  • 1969 से दिया जाने बाला यह पुरस्कार , साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों के बाद सबसे बडा पुरस्कार माना जाता है !
  • यह पुरस्कार बुकर कंपनी एवं ब्रिटिश प्रकाशक संघ द्वारा संयुक्त रूप से हर साल दिया जाता है !
  • यह पुरस्कार किसी एक कथाक्रति के लिये राष्ट्रमंडल (Commonwealth) देशों के कथाकारों को ही दिया जाता है ! यह केवल अंग्रेजी उपन्यास के लिये ही दिया जाता है !
  • इसके तहत 60 हजार पाउंड की राशि प्रदान की जाती है !
  • पहला मान बुकर पुरस्कार अल्बानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था !
  • यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय मान बुकर पुरस्कार से अलग है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मान बुकर पुरस्कार हर 2 साल में विश्व के किसी भी उपन्यासकार को दिया जाता है जबकि मानबुकर पुरस्कार हर साल केबल राष्ट्रमंडल (Commonwealth) देशों के कथाकारों को ही दिया जाता है !
  • अब तक 5 भारतीयों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है !
तो अब हम उन 5 भारतीयों को क्रम से याद करने की GK Tricks आपको बताऐंगे तो चलिये दोस्तो शुरु करते है  –

GK Tricks

बीस AKA (आका=मालिक)

बी – बी एस नायपाल (1971-In a free state)
 – सलमान रश्दी (1981-Midnight children)
A – अरुंधती राय (1997-The god of small things)
K – किरण देसाई (2006-The inheritance of loss)
A – अरबिंद अडिगा (2008-The white tiger)

No comments:

Post a Comment