1/19/20

Trick – संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष


Trick – नमस्कार दोस्तो, 22 जनवरी 1947 को उद्देश्य प्रस्ताव की स्वीक्रति के बाद संविधान सभा ने संविधान (Constitution) के निर्माण के लिये विभिन्न समितियों (Committees of The Constitution) का गठन किया गया ! संविधान की समितियों से अक्सर सभी Competitive Exams में Question आते रहते है कि कौन सी समिति का अध्यक्ष कौन था !
तो दोस्तो नीचे हम आपको एक ऐसी GK Trick बताऐंगे जिससे कि आप सभी समितियों के अध्यक्षों को आसानी से याद रख पाऐंगे ! 

संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष

 Trick –
संघ संभाला नेहरू ने , अंबेडकर प्रारूपा !
कार्य संभाला मुंशी ने , झंडे पर की क्रपा !
वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा ने , प्रांत मूलाधिकार पटेला !
Explanation –
ट्रिकी वर्डसमितिअध्यक्ष
संघ संभाला नेहरू नेसंघ शक्ति समिति
संघ संविधान समिति
जवाहर लाल नेहरू
अंबेडकर प्रारूपाप्रारूप समितिभीमराव अंबेडकर
कार्य संभाला मुंशी नेकार्य संचालन समितिके एम मुंशी
झंडे पर की क्रपाझंडा समितिजे बी क्रपलानी
वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा नेवार्ता समिति’
प्रक्रिया समिति
राजेंद्र प्रसाद
प्रांत मूलाधिकार पटेलाप्रांतीय समिति
मूलाधिकार व अल्पसंख्यक समिति
सरदार पटेल

तो दोस्तो उम्मीद है कि अब आप कभी नहीं भूलेंगे कि किस समिति के अध्यक्ष कौन था !

No comments:

Post a Comment