MAIN MENU

MENU

MOST WELCOME

10/25/20

नरवाना के फरैण कला की बेटी ने अपनी प्रतिभा से लंदन में लहराया परचम

 नरवाना के फरैण कला की बेटी ने अपनी प्रतिभा से लंदन में लहराया परचम | बहुत गर्व है हमें हमारे गांव की इस बेटी पर जिन्होंने गांव का नाम रोशन किया।। बेटी उज्जवल चहल को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।


               




इंसान के दिल मे अगर कुछ कर गुजरने की तम्मना हो तो बड़ी से बडी चुनोतियाँ भी उसका रास्ता नही रोक सकती ये साबित कर दिखाया है नरवाना के ग्रामीण आँचल फरैन कला में जन्मी उज्ज्वल ने । उज्ज्वल ने अगस्त 2020 में एमएससी बिज़नेस  एनालिटिक्स जो कि विश्व में क्यू एस वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार दूसरे स्थान पर आता है में इंपीरियल कॉलेज लंदन से जो कि पूरे विश्व में आठवें स्थान पर है से फुल स्कॉलरशिप के साथ डिग्री प्राप्त कर  नरवाना का नाम भारत देश मे ही नही विश्व स्तर पर चमका दिया है

            

           उज्ज्वल शुरू से ही स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान टॉपर रही है। उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा एस.डी. मॉडल पब्लिक स्कूल, उसके बाद उसने चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक में 90% अंक हासिल किए। अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान उसने 6 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साक्षात्कारों को दरकिनार कर दिया, जिसमें डेल, माइक्रोसाफ्ट, नोकिया, कॉग्निजेंट, एचपीई, माइंडट्री शामिल हैं। अब उन्हें ब्रिटिश कॉमनवेल्थ कमीशन से पूरी छात्रवृत्ति के साथ बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर्स में इंपीरियल कॉलेज लंदन में दूसरा रैंक प्राप्त कर नरवाना का नाम पूरी दुनियां में गौरवान्वित किया है 


उज्ज्वल के माता-पिता सुदेश चहल और किताबो चहल  ने बताया कि हमे अपनी बेटी पर गर्व है इसने अपने कुल का नाम विश्व में रोशन किया है  ,


उज्ज्वल भविष्य मे राष्ट्र सेवा करके समाज में एक बदलाव लाना चाहती है और महिला सशक्तीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काम करना चाहती हैं

  

उनके पिता सुदेश चहल प्रधानाचार्य हैं और माँ अतिथि शिक्षक हैं, उज्ज्वल ने बताया कि उसके दादा उनके गाँव के पहले स्नातक थे, उन्होंने 1952 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 1954 में पुलिस सेवाओं में शामिल हुए थे

No comments:

Post a Comment