MAIN MENU

MENU

MOST WELCOME

5/23/20

Kalwan का और loan gam me corona ka case mila USA se aaya tha

ब्रेकिंग जींद


अमेरिका से लौटे 2 छात्र मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव

छात्र जींद जिले के  गांव लोन व दूसरा गांव कालवन का रहने वाला।

दोनों ही छात्र फिलहाल पंचकूला में क्वॉरेंटाइन थे

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों छात्रों को पीजीआई रोहतक शिफ्ट किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ जयभगवान जाटन ने की पुष्टि

ब्रेकिंग पंचकूला---



*पंचकूला में क्वारंटीन किए गए U S से लौटे 73 भारतीयों में से 21 के कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि।*

 CMO डॉक्टर जसजीत कौर ने की पुष्टि।


उन्होंने बताया कि 2 लोगों की रिपोर्ट संदेह के घेरे में,उनके सैंपल लेकर दोबारा भेजे जाएंगे जांच के लिए,

बता दें कि U S से हरियाणा के अलग-2 जिलों के  कुल 73 भारतीयों को वापिस लाया गया था ।

जिन्हें पंचकूला की 4 अलग-2 धर्मशालाओ में क्वारंटीन किया गया था।

इन सभी U S से लौटे भारतीयों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे।

जिनकी रिपोर्ट आने पर यह खुलासा हुआ।

कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में 21 U S से लौटे भारतीयों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

हालांकि अभी आंकड़ा और बढ़ सकता है।

 स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इनके संबंधित गृह जिलों के अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिसके तहत 16 मरीजों को अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज, 2 को रोहतक व 3 को कैथल किया जा रहा है शिफ्ट।

No comments:

Post a Comment