जिन्होंने सोलर का फॉर्म भरा था वो अपना नाम एस लिस्ट मैं चेक करो
SOLAR SHELL APPLICATION FORM MERIT LIST:-
👆👆👆👆
जिन्होंने सोलर का फॉर्म भरा था वो अपना नाम एस लिस्ट मैं चेक करो
SOLAR SHELL APPLICATION FORM MERIT LIST:-
👆👆👆👆
आज हमारे गांव कालवन में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कन्या विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत और नाटक प्रस्तुत किए। इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिकों ने देश की स्वतंत्रता के विषय में अपने अपने विचार रखे।
आर्य समाज कालवन की ओर से आर्या विजय देवी जी ( सह सचिव आर्य समाज कालवन ) ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि हमारे देश के इतिहास के साथ बहुत छेड़छाड़ की गई है। हमें केवल अंग्रेज़ों की गुलामी के बारे में बताया जाता है कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ। लेकिन क्या हमारा देश केवल अंग्रेज़ों का गुलाम रहा है? नहीं अंग्रेजों से पहले भी लगभग 1000वर्षों तक हमारा देश मुस्लमानों का गुलाम रहा है।
उन हजार वर्षों में न जाने हमारे कितने वीर सैनिकों ने बलिदान दिया। न जाने कितनी वीरांगनाओं ने देश के लिए अपने बेटों और सुहागों का बलिदान दिया। न जाने कितनी महिलाओं को जोहर व्रत लेना पड़ा। उन आक्रांताओं के बाद आए अंग्रेज। और अंग्रेज़ो की गुलामी झेलते झेलते हम इतने मानसिक गुलाम हो गए थे कि हमारे देश के कुछ लोग तो यह कहने लगे थे कि अगर हमारे देश को विकास करना है तो 200-300 वर्ष अंग्रेजों को हमारे देश में और रहना पड़ेगा। और कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी तो आज के समय में भी यह कहते हैं कि अंग्रेजों ने हमारे देश का उद्धार कर दिया। अरे जब विदेशी गुलामी झेलते झेलते हम मानसिक तौर पर इतने गुलाम हो गए थे कि खुद विदेशी आक्रमणकारीयों को अपना उद्धारक कहने लगे थे। उस गहन अन्धकार में एक वेदों का प्रचार करने वाला ऋषि सुर्य बनकर आया। जिसने स्वराज का नारा दिया। उसके द्वारा प्रचार किए गए राष्ट्रभक्ति के विचारों से प्रभावित होकर लाला लाजपतराय जी ,रामप्रसाद बिस्मिल जी, चंद्र शेखर आजाद जी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी,भगतसिंह जी जैसे लाखों क्रांतिकारी देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए। तब जाकर हमें विदेशी आक्रमणकारीयों से स्वतंत्रता प्राप्त हुई है।
ग्राम पंचायत द्वारा गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया
जिसमे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत द्वारा गर्ल स्कूल के प्रांगण में शिला पलकम शीला पट का निर्माण कार्य करवाया गया
पंच प्रण शपथ दिलवाई गई
स्वतंत्रता सेनानी मोदन जी के पोते को शाल भेट कर व भूतपूर्व सैनिक रामदिया जी को ग्राम पंचायत की ओर से श्रृमति चिन्ह देकर समान्नित किये गए
गांव के दोनो स्कूल बॉयज और गर्ल स्कूल से दसवीं और बारहवीं में प्रथम द्वितय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया
In the midst of #Chandrayaan3 mission, #ISRO scales another landmark with the successful launch of PSLV-C56/DS-SAR
🛰PM Sh @NarendraModi’s consistent support enables Team @ISRO to register one success after the other in a serial form.
🇮🇳PSLV-C56/🇸🇬DS-SAR Mission:
The mission is successfully accomplished.
PSLV-C56 vehicle launched all seven satellites precisely into their intended orbits. 🎯
🇮🇳PSLV-C56🚀/🇸🇬DS-SAR satellite 🛰️ Mission:
The launch is scheduled for
📅 July 30, 2023
⏲️ 06:30 Hrs. IST
🚩First launch pad SDSC-SHAR, Sriharikota.
@NSIL_India has procured PSLV-C56 to deploy the DS-SAR satellite from DSTA & ST Engineering, Singapore
and 6 co-passenger satellites
1️⃣ Velox-AM, 2️⃣ Arcade and 3️⃣ SCOOB-II from @NTUsg
4️⃣ NuLIoN from NuSpace Pte. Ltd., Singapore
5️⃣ Galassia-2 from @NUSingapore
6️⃣ ORB-12 Strider from Aliena Pte. Ltd., Singapore