MAIN MENU

MENU

MOST WELCOME

1/23/22

जीके के साथ परीक्षा संबंधित करेंट अफेयर्स: 22 जनवरी 2022

 📖  जीके के साथ परीक्षा संबंधित करेंट अफेयर्स: 22 जनवरी 2022

2) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 71 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ विश्व के नेताओं के बीच वैश्विक रेटिंग में शीर्ष पर हैं।


➨ विश्व के 13 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 43 फीसदी रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं।  बिडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो भी 43 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 41 फीसदी पर हैं।


3) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने संयुक्त रूप से मॉरीशस में भारत-सहायता प्राप्त सामाजिक आवास इकाई परियोजना का उद्घाटन किया।

➨ दोनों नेताओं ने मॉरीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और 8MW सोलर पीवी फार्म परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया जो भारत के विकास समर्थन के तहत किए जा रहे हैं।


4) इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में, बमुश्किल 400 मीटर की दूरी पर अनन्त ज्वाला के साथ मिला दिया गया है। इस विलय के साथ नई दिल्ली में एक सैन्य समारोह भी हुआ।


➨26 जनवरी, 1971 को तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा उद्घाटन किया गया था, अमर जवान ज्योति का निर्माण 1971 के भारत-पाक युद्ध में कार्रवाई में मारे गए भारतीय सैनिकों के स्मारक के रूप में किया गया था।


5) फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन (एफआईए) के अनुसार, कारोबार किए गए अनुबंधों की संख्या के मामले में भारत का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 2021 में लगातार तीसरे वर्ष दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज के रूप में उभरा है।


6) संपत्ति के अधिकारों में पूर्ण समानता प्रदान करने के लिए, सर्वोच्च न्यायालय ने घोषणा की कि एक पुरुष हिंदू की बेटियां पिता की स्व-अर्जित और अन्य संपत्ति प्राप्त करने के लिए पात्र होंगी और उसी वंश के अन्य परिवार के सदस्यों पर प्राथमिकता होगी।


7) कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा का हिमाचल प्रदेश के पालमपुर सैन्य स्टेशन में अनावरण किया गया। 

➨ इस प्रतिमा का अनावरण कैप्टन बत्रा के माता-पिता ने किया। 

➨ कैप्टन बत्रा को 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान उनके कार्यों के लिए मरणोपरांत देश के सर्वोच्च और सबसे प्रतिष्ठित वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।


8) मेघालय कैबिनेट ने सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की वृद्धि करने का फैसला किया है।


➨ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार अब 32 वर्ष की आयु तक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अनुसूचित जनजाति में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष कर दी गई है.


▪️मेघालय :-

👉Governor - Satya Pal Malik

👉CM - Conrad Kongkal Sangma

👉Umiam Lake 

👉Nartiang Durga Temple

👉Khasi, Garo and Jaintia hills


9) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी।


10) भारत की सबसे प्रसिद्ध खेल सितारों में से एक, पूर्व विंबलडन युगल चैंपियन सानिया मिर्जा ने घोषणा की है कि वह 2022 के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी।


➨मिर्जा 2005 में डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने।

➨उसने साथी महेश भूपति के साथ दो ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीते हैं - 2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब और फ्रेंच ओपन 2012 मिश्रित युगल।


 11) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) ने अपने हालिया शोध के आधार पर 'Anxiety' को वर्ष के बच्चों के शब्द के रूप में चुना है।


12) द ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के निष्कर्षों के अनुसार, भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता में तकनीकी प्रगति और वित्त पोषण के मामले में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल है।


13) चंचल कुमार (आईएएस) को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन में नियुक्त किया गया है।



जीके के साथ परीक्षा संबंधित करेंट अफेयर्स: 23 जनवरी 2022

 📖  जीके के साथ परीक्षा संबंधित करेंट अफेयर्स: 23 जनवरी 2022


#Hindi 


1) लद्दाख को खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत फुटबॉल स्टेडियम के लिए अपना पहला ओपन सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल टर्फ मिला है।

➨10.68 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित, 'ठंडे रेगिस्तान' के स्पितुक बेल्ट में 130 कनाल पर ट्रैक और फुटबॉल टर्फ के आकार का निर्माण किया गया है।


2) रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज वीरता पुरस्कार पोर्टल द्वारा आयोजित एक इंटरैक्टिव वर्चुअल संग्रहालय का उद्घाटन किया। 

➨ आभासी संग्रहालय देश के उन वीरों के योगदान का सम्मान करेगा जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है।


3) हर साल 23 जनवरी को, सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाती है और पिछले साल, भारत सरकार ने उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के लिए नामित किया था।

➨भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में और साल भर चलने वाले समारोह के हिस्से के रूप में इंडिया गेट पर उनकी एक भव्य प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है।


4) इंडोनेशिया ने बोर्नियो द्वीप के पूर्व में स्थित पूर्वी कालीमंतन के साथ अपनी राजधानी जकार्ता की जगह एक विधेयक पारित किया। 

➨ देश की नई राजधानी का नाम नुसंतारा होगा।

➨जकार्ता इंडोनेशिया का वाणिज्यिक और वित्तीय केंद्र बना रहेगा।


5) बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए, अरुणाचल प्रदेश सरकार अरुणाचल प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग अथॉरिटी की स्थापना करेगी।


➨ कैबिनेट ने राज्य के सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक विकास में उनके अपार और अविस्मरणीय योगदान के लिए अरुणाचल प्रदेश के पहले उपराज्यपाल स्वर्गीय के ए ए राजा को सर्वोच्च राज्य पुरस्कार 'अरुणाचल रत्न' प्रदान करने का निर्णय लिया।


◾️अरुणाचल प्रदेश :-

➨CM :- Pema Khandu

➨Governor :- B. D. Mishra 

➨Namdapha Tiger Reserve 🐅

➨ Kamlang Tiger Reserve 🐅

➨Mouling National Park


6) लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस ने अपनी दावा टीम के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर उद्योग-प्रथम और प्रमाणन पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए राष्ट्रीय बीमा अकादमी (एनआईए) के साथ भागीदारी की है।


7) वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए, भारत और श्रीलंका ने अपने मौजूदा विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग को 3 और वर्षों के लिए बढ़ा दिया है, जिसमें अपशिष्ट जल प्रौद्योगिकियों, बायोटेक, टिकाऊ कृषि और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे नए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।


8) इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि 2022-23 में देश की अर्थव्यवस्था के 7.6% बढ़ने की संभावना है। 

➨ दो साल के अंतराल के बाद, अर्थव्यवस्था एक सार्थक विस्तार दिखाएगी, क्योंकि 2022-23 में वास्तविक जीडीपी 2019-20 (पूर्व-कोविड स्तर) की तुलना में 9.1% अधिक होने की उम्मीद है।


9) केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त 47,541 करोड़ जारी करने के लिए अधिकृत किया है। 


▪️वित्त मंत्रालय :-

Founded - 29 October 1946

Headquarters - New Delhi

Cabinet Minister - Nirmala Sitharaman


10) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' का उद्घाटन किया।

➨कार्यक्रम ने ब्रह्मा कुमारियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित सालाना पहल का अनावरण किया, जिसमें 30 से अधिक अभियान और 15000 से अधिक कार्यक्रम और कार्यक्रम शामिल हैं।


11) बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को उनके शो 'आर्या 2' के लिए एक टीवी श्रृंखला में एक महिला अभिनेता द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया । 


Update सबसे पहले सबसे तेज Current Affairs jan 2022


Update सबसे पहले सबसे तेज 


प्रश्न 1. हाल ही में पराक्रम दिवस कब मनाया जा रहा है।

उत्तरः 23 जनवरी 2022


प्रश्न 2. हाल ही में इंडोनेशिया ने किसे अपनी नई राजधानी बनाया है।

उत्तरः नुसंतारा


प्रश्न 3. हाल ही में जम्मू कश्मीर का पहला दूध गांव किसे घोषित किया गया है।

उत्तरः जेरी हैमलेट को


प्रश्न 4. हाल ही में किसने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड जीता है।

उत्तरः सुष्मिता सेन


प्रश्न 5. हाल ही में लांच पुस्तक द लीजेंड ऑफ बिरसा मुंडा नामक पुस्तक किसने लिखी है।

उत्तरः तुहिन-ए-सिन्हा और अंकिता वर्मा


प्रश्न 6. हाल ही में अंकटाड की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021 में एफडीआई प्रवाह कितना घटा है।

उत्तरः 26 प्रतिशत


प्रश्न 7. हाल ही में पनामा जंगल में खोजी गई वर्षा मेंढक की नई प्रजाति का नाम किस पर्यावर्ण  कार्यकर्ता के नाम पर रखा है।

उत्तरः ग्रेटा थुनबर्ग

प्रश्न 8. हाल ही में इंडिया गेट की अमर जवान  ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में विलीन किया गया है, इस समारोह का नेतृत्व किसने किया है।

उत्तरः रक्षा स्टाफ प्रमुख, एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण

प्रश्न 9. हाल ही में 19 जनवरी 2022 को किस राज्य ने 44वां कोकबोरोक दिवस मनाया ?

उत्तरः त्रिपुरा ने


प्रश्न 10. 5 फरवरी 2022 को किस शहर में  प्रधानमंत्री मोदी रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगें।

उत्तरः     हैदराबाद में‌‌


1/20/22

Haryana Private Job 75 Percent Reservation Bill Haryana Private Job 75 Percent Reservation Bill

Haryana 75 Percent Reservation Bill क्या है?


  • हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा काफी पहले हरियाणा 75% रिजर्वेशन बिल की अधिसूचना जारी कर दी गई है l इस नए कानून के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2024 तक हरियाणा प्रदेश को बेरोजगार मुक्त राज्य बनाने का नारा भी दिया था l
  • दरअसल इस बिल के माध्यम से हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे l राज्य की हर प्राइवेट कंपनी में हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को 75% तक का रिजर्वेशन दिया जा रहा है l
  • पहले बाहरी राज्य से भी बेरोजगार हरियाणा में नौकरी करने के लिए आते थे जिसके कारण पढ़े-लिखे हरियाणा के युवा बेरोजगार रह जाते थे l लेकिन अब हरियाणा के बेरोजगारों के लिए 75% तक कोटा निर्धारित कर दिया गया है, जिस कारण अब रोजगार मिलने में आसानी होगी 

Haryana 75 Percent Reservation का लाभ लेने के लिए निर्धारित पात्रता


  • यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए इस बिल के बारे में जानना जरूरी है l चलिए हम आपको यह बताते हैं कि इस Haryana 75 Percent Reservation Bill की अधिसूचना के आधार पर किसको रिजर्वेशन बिल का लाभ मिलेगा l
  • इस नए नियम के आधार पर निजी क्षेत्र की ऐसी नौकरियां जिसमें एंप्लॉय को ₹30000 तक वेतन दिया जाता है अब उन नौकरियों में 75% सीट हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की होगी l
  • हरियाणा राज्य के मूल निवासी ही Haryana 75 Percent Law का लाभ उठा पाएंगे l
  • ऐसे बेरोजगार जिन्होंने आईटीआई की हुई है उन्हें इस नियम के तहत प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वह अच्छी कंपनियों में नौकरी पा सके l
  • हरियाणा की निजी कंपनियों के द्वारा भविष्य में जितनी भी रिक्वायरमेंट भरी जाएंगी उनमें यह नियम लागू होगा l
  • लेकिन इस नियम के लागू होने से पहले जो भी भर्ती हो चुकी है उनमें यह नियम लागू नहीं होगा

Haryana 75 Percent Reservation Rule इन क्षेत्रों में नहीं होगा लागू


  • ऐसे निजी कंपनियां जिन्होंने अभी सेटअप किया है उन्हें इस नियम को लागू करने के लिए 2 साल तक की छूट भी दी जा रही है l
  • ईट भट्टे उद्योग में यह नियम बिल्कुल भी लागू नहीं होगा l क्योंकि ईट भट्टा उद्योग में काम करने वाले अधिक श्रमिक बिहार झारखंड और उड़ीसा से ही है l
  • हरियाणा के श्रमिक इस प्रकार का कार्य नहीं करते हैं इसलिए इस प्रकार के उद्योग में यह नियम लागू नहीं होगा l
  •  Construction Area के कार्य करने के लिए पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी l क्योंकि निर्माण कार्य करने के लिए पश्चिम बंगाल के समय काफी निपुण है

Haryana Private Sector Quota Law का पालन ना करने वाली कंपनियों के खिलाफ होगी यह सख्त कार्रवाई


  • किसी भी कंपनी के द्वारा यदि Haryana 75 Percent Reservation Bill का पालन नहीं किया जाएगा तो उस कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l
  • हरियाणा की कोई भी निजी क्षेत्र की ऐसी कंपनी जो अपने श्रमिकों का डाटा Registered नहीं करेगी ,तो उसे Haryana State Employment To Local Candidates Act – 2020 के सेक्शन 3 के अनुसार 25000 से लेकर ₹100000 तक का भी जुर्माना लगाया जा सकता है l
  • यदि किसी कंपनी के द्वारा बार-बार श्रमिकों का डाटा छुपाया जा रहा है या फिर रजिस्टर नहीं करवाया जा रहा है तो ऐसे में कंपनी को प्रत्येक दिन ₹5000 का जुर्माना भी देना पड़ सकता है  l
  • ऐसे श्रमिक जिनकी मासिक आय ₹30000 महीना से कम है उनका डाटा कंपनी के द्वारा श्रम विभाग की Official Website पर रजिस्टर किया होना चाहिए l

Haryana Private Sector Job Registration 2022


  • Haryana 75 Percent Reservation Bill का लाभ लेने के लिए बेरोजगार युवा को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा l
  • Official Portal पर जाकर आवेदन आसानी से आवेदन कर सकते हैं

Haryana 75 Percent Reservation के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

 

यदि आप हरियाणा निजी कंपनी में 75% आरक्षण के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है l जैसे कि फैमिली आईडी, हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दस्तावेज









1/12/22

ये है corona के पिछे का सच

 पहले ताली 

फ़िर थाली 

फिर 1 दिन लॉक डाउन

फिर 4 महीने लॉक डाउन 

फिर  1मास्क

फिर 2 मास्क

फिर वैक्सीन 1st dose

फिर 2ed dose

अब booster साथ ही फिर मास्क

अगर मास्क ही ठीक था 

तो वैक्सीन क्यों 

वैक्सीन effective है तो booster क्यों..? 

फाइनली 

8 बूस्टर dose दी जाएंगी 

नए नए बहाने बना कर 

और 2030 के पहले 

सभी के हाथ मे चावल के दाने के बराबर chip लगा दी जाएगी ।

Sim की तरह 

और हर सुविधा इसी से जोड़ दी जाएगी ।

Direct शरीर मे चिप नही लग सकती ।इसी लिए ये स्वांग रचा गया है कोरोना का ।

साथ ही 90 परसेंट तक आबादी भी खत्म कर देने का लक्ष्य है ।

ये सारी दुनिया की सरकारों का एक साझा project है ।

आबादी कम करने का ।

सभी पार्टी इसमे शामिल हैं ।

इसका नाम प्रोजेक्ट 2021 था ।

अब प्रोजेक्ट 2030 हो गया है ।

आधार कार्ड इसी का एक हिस्सा है । जो 10 साल पहले आया था ।

दूसरा चरण नोट बन्दी थी 

तीसरा चरण कोरोना है ।

आखरी चरण 

Chip होगी ।

अपने आसपास गौर करिये 

लोग लगातार मर रहे हैं ।

खासकर heart attack से ।

20 ,25 35 साल के लोग मर रहे हैं ।

Vaccine के न तो ingredients लिखे हैं bottle पर ।न कोई जवाबदारी तय की जा रही है ।

जो केस आ रहे हैं 

वो सब सरकारी आंकड़े है ।जब चाहेंगे बढ़ जाएंगे 

जब सरकार चाहेगी घट जाएंगे 

जो लोग होस्पिटल में मरे  वो गलत इलाज गलत दवाइयों से मरे ।

मोबाइल towers से बहुत high frequency पर radiation छोड़े जाते हैं ।जिसके कारण weak immunity वाले लोगों पर सांस न ले पाने ।

Oxygen कम होने जैसे लक्षण प्रकट होते हैं ।

फिर जिसे lungs infection हो ।उसे बेहद ठंडी oxygen दी जाएगी ।तो infection कम होने की जगह और बढ़ेगा ।

Patient जब मर जायेगा तो बोलेंगे ।कोरोना से मरा ।

और बड़ी बात पोस्टमॉर्टेम भी नही होने देंगे ये कह कर की virus फैल जाएगा ।

सच्चाई सामने न आ जाये इसकी पूरी व्यवस्था कर रखी गयी है ।

आज तक कोई study worldwide एसी नही आई जिसमे कोरोना की असली तस्वीर मिली हो ।

जो फ़ोटो हम लोग देख रहे वो computer से बनी हुई काल्पनिक pic है ।

कोई वायरस इतना समझदार होता है क्या ।जो चुनावी रैली में न जाये ।पर रात को 11 से 5  night कर्फ्यू में निकल पड़े ।

आज भी मोदी योगी की रैली की भीड़ देख लीजिए ।

रात में कर्फ्यू सुबह rally ।

सब planned way में जनता को मूर्ख बना कर digital ग़ुलामी की तरफ ले जाने  की साज़िश है ।

और कुछ नही  ।

सचेत रहे.. 

सावधान रहें ,,,


सरकारी षडयंत्रों से 

और  News channel 

Paper पढ़ना बन्द कर दे ।


*बस यही रह गया करना है जरुरी,,* 


नोट:- शेयर करते रहें देशहित की बात देशहित के साथ।