5/30/20
जींद से पांच अन्य राज्यों में बस चलाने की अनुमति मिल गई है
5/28/20
COMPUTER KNOWLEDGE +
5/27/20
हरियाणा महत्वपूर्ण Question-Answer
शाहजहां के शासन के दौरान नारनौल का दीवान कौन था मुकुंद दास
देश का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान 2035 करोड रुपए की लागत से कहां बनाया जा रहा है बढ़सा झज्जर
ऐतिहासिक स्मारक राय मुकुंद दास का छत्ता या बीरबल का छत्ता कहां है नारनौल
धमतान साहिब गुरुद्वारा किस जिले में स्थित है जींद
किस जिले को श्रीपद जनपद के नाम से जाना जाता है कुरुक्षेत्र
अशोक स्तंभ की लिपि क्या है ब्राह्मी
हरियाणा में मोर और चिंकारा प्रजनन केंद्र कहां है झाबुआ
हाली पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है हरियाणा उर्दू अकादमी
veer-zaara वन्य जीव अभ्यारण हरियाणा के किस जिले में है जींद
हरियाणा पर अंग्रेजों का शासन कब था 1809-10
हरियाणा राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में कौन सी पर्वतमाला स्थित है शिवालिक
हरियाणा में विवाह के समय किस प्रकार का लोक नृत्य किया जाता है घोड़ा और खोरिया दोनों
नया फार्मा पार्क हरियाणा के किस जिले में स्थापित किया जाएगा करनाल
भारत सरकार द्वारा फरवरी 2006 प्रथम चरण के दौरान हरियाणा के किस जिले में मनरेगा को प्रारंभ किया गया था महेंद्रगढ़ और सिरसा
हरियाणा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स हरियाणा के किस जिले में स्थित है घरौंडा (करनाल)
नवंबर 2017 तक हरियाणा में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया 3
5/23/20
Kalwan का और loan gam me corona ka case mila USA se aaya tha
ब्रेकिंग जींद
अमेरिका से लौटे 2 छात्र मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव
छात्र जींद जिले के गांव लोन व दूसरा गांव कालवन का रहने वाला।
दोनों ही छात्र फिलहाल पंचकूला में क्वॉरेंटाइन थे
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों छात्रों को पीजीआई रोहतक शिफ्ट किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ जयभगवान जाटन ने की पुष्टि
ब्रेकिंग पंचकूला---
*पंचकूला में क्वारंटीन किए गए U S से लौटे 73 भारतीयों में से 21 के कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि।*
CMO डॉक्टर जसजीत कौर ने की पुष्टि।
उन्होंने बताया कि 2 लोगों की रिपोर्ट संदेह के घेरे में,उनके सैंपल लेकर दोबारा भेजे जाएंगे जांच के लिए,
बता दें कि U S से हरियाणा के अलग-2 जिलों के कुल 73 भारतीयों को वापिस लाया गया था ।
जिन्हें पंचकूला की 4 अलग-2 धर्मशालाओ में क्वारंटीन किया गया था।
इन सभी U S से लौटे भारतीयों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे।
जिनकी रिपोर्ट आने पर यह खुलासा हुआ।
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में 21 U S से लौटे भारतीयों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हालांकि अभी आंकड़ा और बढ़ सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इनके संबंधित गृह जिलों के अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिसके तहत 16 मरीजों को अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज, 2 को रोहतक व 3 को कैथल किया जा रहा है शिफ्ट।
अमेरिका से लौटे 2 छात्र मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव
छात्र जींद जिले के गांव लोन व दूसरा गांव कालवन का रहने वाला।
दोनों ही छात्र फिलहाल पंचकूला में क्वॉरेंटाइन थे
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों छात्रों को पीजीआई रोहतक शिफ्ट किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ जयभगवान जाटन ने की पुष्टि
ब्रेकिंग पंचकूला---
*पंचकूला में क्वारंटीन किए गए U S से लौटे 73 भारतीयों में से 21 के कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि।*
CMO डॉक्टर जसजीत कौर ने की पुष्टि।
उन्होंने बताया कि 2 लोगों की रिपोर्ट संदेह के घेरे में,उनके सैंपल लेकर दोबारा भेजे जाएंगे जांच के लिए,
बता दें कि U S से हरियाणा के अलग-2 जिलों के कुल 73 भारतीयों को वापिस लाया गया था ।
जिन्हें पंचकूला की 4 अलग-2 धर्मशालाओ में क्वारंटीन किया गया था।
इन सभी U S से लौटे भारतीयों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे।
जिनकी रिपोर्ट आने पर यह खुलासा हुआ।
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में 21 U S से लौटे भारतीयों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हालांकि अभी आंकड़ा और बढ़ सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इनके संबंधित गृह जिलों के अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिसके तहत 16 मरीजों को अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज, 2 को रोहतक व 3 को कैथल किया जा रहा है शिफ्ट।
5/19/20
Narwana se chalne wali bus ka TIMETABLE
जींद में मिला एक होर CORONA KA मरीज़
ब्रेकिंग न्यूज, नरवाना
जींद के गाव पेगा का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गाव ढाकल की गली को किया कंटेटमेंट घोषित
पूरा गाव बफर जोन घोषित
पैगा का व्यक्ति गाव ढाकल में शादीशुदा है और वह 12-13 मई को ढाकल आया था
उसकी तबीयत बिगड़ने पर 17 मई को अग्रोहा दाखिल करवाया था, जहां उसका कोराना टेस्ट लिया था
19 मई आज रिपोर्ट अाई थी, जिसमें वह पॉजिटिव निकला
वयक्ती मुंबई से वापस आया था
फिलहाल उसके ससुराल के 9 जनों को घर में ही क्वारेटाइन कर दिया गया है।
बुधवार को सैंपल लिए जाएंगे
जींद के गाव पेगा का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गाव ढाकल की गली को किया कंटेटमेंट घोषित
पूरा गाव बफर जोन घोषित
पैगा का व्यक्ति गाव ढाकल में शादीशुदा है और वह 12-13 मई को ढाकल आया था
उसकी तबीयत बिगड़ने पर 17 मई को अग्रोहा दाखिल करवाया था, जहां उसका कोराना टेस्ट लिया था
19 मई आज रिपोर्ट अाई थी, जिसमें वह पॉजिटिव निकला
वयक्ती मुंबई से वापस आया था
फिलहाल उसके ससुराल के 9 जनों को घर में ही क्वारेटाइन कर दिया गया है।
बुधवार को सैंपल लिए जाएंगे
5/18/20
कल से हरियाणा में बस चलेगी ।
5/16/20
जींद के लिए राहत भरी खबर
जींद
जींद के लिए राहत भरी खबर 4 और कोरोना मरीज आज हुए
डिस्चार्ज , 1 घसों से 2 छातर से व 1 संगतपुरा से ,
73 वर्षीय दादी ने भी दी कोरोना संक्रमण को मात। पीजीआईएमएस रोहतक से ठीक होकर वापस लौटी। घसो की दादी और पोता को मिली पीजीआईएमएस रोहतक से छुट्टी।
जींद के लिए राहत भरी खबर 4 और कोरोना मरीज आज हुए
डिस्चार्ज , 1 घसों से 2 छातर से व 1 संगतपुरा से ,
73 वर्षीय दादी ने भी दी कोरोना संक्रमण को मात। पीजीआईएमएस रोहतक से ठीक होकर वापस लौटी। घसो की दादी और पोता को मिली पीजीआईएमएस रोहतक से छुट्टी।
लूडो खेलो और पैसे कमाओ। Play loodo and earn money
5/15/20
EARN MONEY BY GOOGLE PEY
Join me on Google Pay, a secure app for money transfers, bills and recharges.
Enter code :- 8b0Kt to earn
₹21 back on your first payment! https://g.co/payinvite/8b0Kt
App link :-
https://g.co/payinvite/8b0Kt
App link :- https://g.co/payinvite/8b0Kt
Enter code :- 8b0Kt to earn
₹21 back on your first payment! https://g.co/payinvite/8b0Kt
App link :-
https://g.co/payinvite/8b0Kt
- Open the link
- Download the app
- Enter mobile no. Which is confirmed in bank account ( also required ATM CARD)
- Registered with mobile number and add Bank.
- Send Rs.1 to contact 8168436636 and you get upto Rs.1000 scratch card.
- And enjoy with each other.
App link :- https://g.co/payinvite/8b0Kt
5/14/20
हरियाणा में कल से बस सेवा शुरू
लोक डाउन के दौरान मनोहर लाल खट्टर का इंटरव्यू
हरियाणा सरकार की नई योजना मेरा पानी मेरी विरासत
5/13/20
इंडियन आर्मी में होंगे भर्ती आम नागरिक
नरवाना मैं और नरवाना के रसिदां गांव में मिला corona positive dekhe is video me
CORONA
Narwana sinhmar mohalla👆🏻👆🏻corona positive in yellow shirt on his house door person
ब्रेकिंग नरवाना
नरवाना के सिंहमार मोहल्ला में मिला कोराना पॉजिटिव
सब्जी बेचने का करता है काम
11 मई को करवाया था टेस्ट
रिपोर्ट आने के बाद डीएसपी, एस एच आे, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर
ब्रेकिंग नरवाना
नरवाना के गाव रशिदां में भी मिला कोराना पॉजिटिव
मुंबई से आया था युवक
रविवार को गाव आया था युवक
11 मई को करवाया था टेस्ट..
5/11/20
कब और कहां से चलेगी ट्रेन, कितनी जगह रुकेगी? रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट
*कब और कहां से चलेगी ट्रेन, कितनी जगह रुकेगी? रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट*
▪️ *रेलवे की जारी की गई ट्रेनों की लिस्ट*
▪️ *दिल्ली से 15 जगहों पर जाएगी ट्रेन*
कोरोना वायरस के संकट और देश में लागू लॉकडाउन की वजह से थमा हुआ रेल का चक्का एक बार फिर घूमने को तैयार है. मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. आज शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
*1. दिल्ली से हावड़ा*
रेलवे की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार दिल्ली से बंगाल के हावड़ा के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी. 12 तारीख को हावड़ा से शाम 4.50 पर ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन 10 बजे पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से शाम को 4.55 पर ट्रेन रवाना होगी और 9.55 पर हावड़ा पहुंचेगी.
बीच में ये ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी
*2. दिल्ली से राजेंद्र नगर*
बिहार के राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए शाम को सात बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगले दिन पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से ट्रेन शाम को 5.15 पर रवाना होगी जो शाम को पहुंचेगी. ये ट्रेन पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी.
*3. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़*
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी. वहीं वापसी की ट्रेन 14 तारीख को डिब्रूगढ़ से 8.35 पर रवाना होगी. ये ट्रेन बीच में दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल में रुकेगी.
रेलवे की इस वेबसाइट पर टिकट बुक हो सकते हैं... www.irctc.co.in
*लिस्ट देखते वक्त इन बातों का ध्यान रखें..*
- जिन स्टेशन पर रेड मार्क है, वहां पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.
- दिल्ली में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन मिलेगी.
- सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम-नंबर दिया गया है.
*नई दिल्ली से जम्मू तावी,* 12 तारीख को 8.40 पर रवाना. लुधियाना में स्टोपेज
*जम्मू तावी से नई दिल्ली,* 13 तारीख को 7.40 पर रवाना. लुधिया में स्टोपेज
*बेंगलुरू से नई दिल्ली,* 12 तारीख को 8 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
*नई दिल्ली से बेंगलुरू,* 14 तारीख को 8.45 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
*तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली* (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार), 7.15 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज
*नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम* (मंगलवार, बुधवार, रविवार), 10.55 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज
*चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली* (शुक्रवार, रविवार) 06.05 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज
*नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल* (बुधवार, शुक्रवार) 3.55 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज
*बिलासपुर से नई दिल्ली* (सोमवार, गुरुवार) 2 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
*नई दिल्ली से बिलासपुर* (मंगलवार, शनिवार) 3.45 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
*रांची से नई दिल्ली* (गुरुवार, रविवार)
*नई दिल्ली से रांची* (बुधवार, शनिवार)
*मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली* 5 बजे रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज
*नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल* 4.24 पर रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज
*अहमदाबाद से नई दिल्ली* 5.40 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज
*नई दिल्ली से अहमदाबाद? 7.55 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज
*अगरतला से नई दिल्ली* (सोमवार) 6.30 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज
*नई दिल्ली से अगरतला* (बुधवार) 7.50 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज
*भुवनेश्वर से नई दिल्ली* 09.30 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज
*नई दिल्ली से भुवनेश्वर* 5.05 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज
*नई दिल्ली से मडगांव* (शुक्रवार, शनिवार)
*मडगांव से नई दिल्ली* (सोमवार, रविवार)
*सिकंदराबाद से नई दिल्ली* (बुधवार)
*नई दिल्ली से सिकंदराबाद* (रविवार)
आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गयी है. जिसके बाद मंगलवार से सभी ट्रेनें चलना शुरू होंगी. गृह मंत्रालय की ओर से कुछ नियमों को बताया गया है, जिनका पालन करना जरूरी है तभी ट्रेन और स्टेशन में एंट्री मिलेगी. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, कन्फर्म टिकट ही होना जरूरी है.
▪️ *रेलवे की जारी की गई ट्रेनों की लिस्ट*
▪️ *दिल्ली से 15 जगहों पर जाएगी ट्रेन*
कोरोना वायरस के संकट और देश में लागू लॉकडाउन की वजह से थमा हुआ रेल का चक्का एक बार फिर घूमने को तैयार है. मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. आज शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
*1. दिल्ली से हावड़ा*
रेलवे की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार दिल्ली से बंगाल के हावड़ा के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी. 12 तारीख को हावड़ा से शाम 4.50 पर ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन 10 बजे पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से शाम को 4.55 पर ट्रेन रवाना होगी और 9.55 पर हावड़ा पहुंचेगी.
बीच में ये ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी
*2. दिल्ली से राजेंद्र नगर*
बिहार के राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए शाम को सात बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगले दिन पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से ट्रेन शाम को 5.15 पर रवाना होगी जो शाम को पहुंचेगी. ये ट्रेन पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी.
*3. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़*
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी. वहीं वापसी की ट्रेन 14 तारीख को डिब्रूगढ़ से 8.35 पर रवाना होगी. ये ट्रेन बीच में दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल में रुकेगी.
रेलवे की इस वेबसाइट पर टिकट बुक हो सकते हैं... www.irctc.co.in
*लिस्ट देखते वक्त इन बातों का ध्यान रखें..*
- जिन स्टेशन पर रेड मार्क है, वहां पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.
- दिल्ली में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन मिलेगी.
- सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम-नंबर दिया गया है.
*नई दिल्ली से जम्मू तावी,* 12 तारीख को 8.40 पर रवाना. लुधियाना में स्टोपेज
*जम्मू तावी से नई दिल्ली,* 13 तारीख को 7.40 पर रवाना. लुधिया में स्टोपेज
*बेंगलुरू से नई दिल्ली,* 12 तारीख को 8 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
*नई दिल्ली से बेंगलुरू,* 14 तारीख को 8.45 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
*तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली* (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार), 7.15 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज
*नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम* (मंगलवार, बुधवार, रविवार), 10.55 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज
*चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली* (शुक्रवार, रविवार) 06.05 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज
*नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल* (बुधवार, शुक्रवार) 3.55 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज
*बिलासपुर से नई दिल्ली* (सोमवार, गुरुवार) 2 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
*नई दिल्ली से बिलासपुर* (मंगलवार, शनिवार) 3.45 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
*रांची से नई दिल्ली* (गुरुवार, रविवार)
*नई दिल्ली से रांची* (बुधवार, शनिवार)
*मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली* 5 बजे रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज
*नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल* 4.24 पर रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज
*अहमदाबाद से नई दिल्ली* 5.40 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज
*नई दिल्ली से अहमदाबाद? 7.55 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज
*अगरतला से नई दिल्ली* (सोमवार) 6.30 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज
*नई दिल्ली से अगरतला* (बुधवार) 7.50 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज
*भुवनेश्वर से नई दिल्ली* 09.30 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज
*नई दिल्ली से भुवनेश्वर* 5.05 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज
*नई दिल्ली से मडगांव* (शुक्रवार, शनिवार)
*मडगांव से नई दिल्ली* (सोमवार, रविवार)
*सिकंदराबाद से नई दिल्ली* (बुधवार)
*नई दिल्ली से सिकंदराबाद* (रविवार)
आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गयी है. जिसके बाद मंगलवार से सभी ट्रेनें चलना शुरू होंगी. गृह मंत्रालय की ओर से कुछ नियमों को बताया गया है, जिनका पालन करना जरूरी है तभी ट्रेन और स्टेशन में एंट्री मिलेगी. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, कन्फर्म टिकट ही होना जरूरी है.
5/10/20
Google Adsense Account Approval Trick 2020 in Hindi
2020 में Google Adsense का Approval कैसे मिलेगा ? सभी नए ब्लॉगर और youtuber के मन मे यह सवाल जरूर आया होगा, और
www.sukhstudy.blogspot.comआपके सवाल का सही जवाब लेकर आ गया है।
www.sukhstudy.blogspot.comआपके सवाल का सही जवाब लेकर आ गया है।
हर ब्लॉगर या Youtuber का सपना होता है कि वो अपने ब्लॉग या यूट्यूब से पैसे कमाए,और पैसा कमाने का सबसे बढ़िया platform GOOGLE ADSENSE होता है, google adsense monetization onn होने के बाद पैसे कमाए जाते हैं, जब Google Adsense का Approval यानी monetization ON हो जाता है तो हमारे blog पर ads आते है और उसके बदले में हमे पैसे मिलते हैं, लेकिन Google Adsense का Approval लेना इतना भी आसान नही है ये बिल्कुल टेढ़ी खीर जैसी है, खासकर नए youtuber और ब्लॉगर के लिए..क्यूंकि उनको इसके बारे में विस्तार से नही मालूम होता कि कब क्या करना है या फिर यूं कहें कि उनको google adsense approval policy के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती इसी कारण जब वो इसे google के पास monetization के लिए भेजते हैं तो उनकी application को गूगल reject कर देती है।
आज मैं आपलोगों को अपने experience से Google Adsense Account Approval Trick 2020 in Hindi के बारे में पूरे विस्तार से बताऊंगा। आप मेरे द्वारा बताये गए google adsense approval trick को step by step follow करके अपने blog पर google adsense का approval मात्र 10 से 15 दिन में ही प्राप्त कर सकते हैं।
तो आइए how to monetize google adsense in 2020 को step by step पूरे विस्तार से जानते हैं -
नीचे जो tips and tricks बता रहा हूँ, उसे ध्यान से पढ़ना उसके बाद आपको 101% adsense approval मिलेगा..
Google Adsense Account Approval Trick 2020
1. Use Custom Domain [domain का इस्तेमाल]
2. Creat Important Pages in your blog
3. Choose Right and Trending Topic
4. Write Unique and Original Content
5. Number Of Posts
6. Always Use Copyright Free Images
7. Blog Template and Design [ Responsive Theme]
8. Remover other Ads Network in your site
9. Blog Traffic
Adsense Account ko 2020 me Approved kaise kare -
आपको पता होना चाहिए कि INDIA में adsense Approval के लिए आपका Domain 6 महीना पुराना होना चाहिए (adsense guideline के अनुसार)
लेकिन मैंने 3 महीने में unique and original content लिख कर सिर्फ 15 दिन में ही adsense का approval (allgyan4u) blog पर प्राप्त कर लिया था।
Adsense Account Approval Trick
1. Use Custom Domain -
allgyan4u.com ब्लॉग को मैन पहले blogspot पर बनाया, और 1 महीने तक काम किया, उसके बाद मैंने godaddy से allgyan4u.com DOMAIN खरीदा और फिर इसको blogspot पर custom domain में जाकर setup कर दिया।
घूमा-फिरा कर कहने का मतलब है कि अगर आपका Blog.. Blogspot पर है तो सबसे पहले आप ब्लॉग में custom domain खरीद कर set करें, आप domain को godaddy या other प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। Custom Domain से आपको Instant Adsense Approval मिलता है, और जो adsense account आपको मिलता है वो non-hosted adsense होता है।
Note- हमेशा Top Level Domain का उपयोग करें जैसे- .COM, .IN, .ORG, .NET
और आप .tk, .ga, .xyz जैसे फ्री वाला domain का उपयोग करेंगे तो आपका adsense approved 99% chance है कि नही होगा।
Q.Adsense Apply करने से पहले DOMAIN कितना पुराना होना चाहिये ?
उत्तर - 1 महीने तक unique content लिखा, लगभग 11 पोस्ट लिखा और फिर adsense के लिए apply कर दिया, सिर्फ 6 दिन में ही हमको adsense approval का email आ गया था।
आपके ब्लॉग पर 10 आर्टिकल unique content के साथ होना चाहिए, और domain 20 दिन पुराना होना चाहिए..क्योंकिं high and unique quality का कंटेंट रहेगा तो 15 से 20 दिन पुराने domain पर भी approval मिल जाएगा।
2. Creat Page -
जब आप ब्लॉग बना लेते हो और 2,3 आर्टिकल लिख लेते हो ..तो उसमें कुछ महत्वपूर्ण page होना जरूरी है, जैसे - Privacy Policy, Contact Us, About Us और आप चाहो तो disclaimer page भी creat कर सकते हो..मैंने अभी तक disclaimer page नही बनाया। ये सारे Page Adsense Approval के लिए बहुत जरूरी है..ये Pages से आपका ब्लॉग high professional दिखेगा और पता चलेगा की आप Google Policy के अनुसार काम कर रहे हो। आपको Pages बनाने में problem हो रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं, आपको सहायता मैं करूँगा।
3. Choose Right/Trending Topic -
हमलोग Topic पर ज्यादा ध्यान नही देते,जबकि Adsense Approval लेने के लिये Right टॉपिक होना चाहिए,और साथ मे Trending होगा तो google adsense criteria जैसे कि minimum 2 hundred views भी पूरा हो जाएगा।
घूमा-फिरा कर कहने का मतलब है कि आप टॉपिक कुछ भी चुनो सही चुनो और कम से कम 1000 शब्दों में आर्टिकल लिखो।
प्रश्न - किस type के ब्लॉग नही बनाने चाहिए ?
उत्तर- song download, movie download, game download, feature blog, cricket match score..Etc क्योंकि ये copyright content हैं, इसके अलावा Pornograpgy, Adult, Pirated, Hacking and Cracking, illegal drugs या कोई भी other illegal content पर ब्लॉग नही बनाइये।
आपको जिस copyright free टॉपिक पर command हो उसी पर ब्लॉग बनाये..जिस टॉपिक पर आप अच्छे से content लिख पाए।
4. Write Unique and Original Content -
50 प्रतिशत Blogger इसको follow करने में fail हो जाते हैं... और उनको adsense approval नही मिल पाता है। आप चाहे जो भी article लिखते हैं वह 100प्रतिशत unique and original होना चाहिए, ज्यादातर ब्लॉगर दूसरे के ब्लॉग से copy paste करते हैं, और google उन्मी चोरी को आसानी से पकड़ लेता है..और adsense approval नही देता।
आपका content खुद से बनाया होना चाहिए, unique होना चाहिए...पोस्ट लिखते समय Heading, Sub-Heading का ध्यान रखना चाहिए और साथ मे Spelling mistakes नही होनी चाहिए। आपने आर्टिकल में कितने प्रतिशत copyright content लिखा है ..इसको चेक करने के लिए duplichecker tools का प्रयोग करें।
5. Number of Post-
Google Adsense monetization के लिए कम से कम 10 से 12 पोस्ट आपके ब्लॉग पर होना चाहिए,और हर एक पोस्ट लगभग 800 से 1000 शब्दों में होना चाहिए। जब कोई visitors आपके site पर आए तो उसको कही और जाने की जरूरत न पड़े..इसीलिए आप अच्छे से पूरे explain के साथ article लिखें और ज्यादा शब्दों के आर्टिकल लिखने के चकर में अनाप-शनाप न लिखें क्योंकि content is king.. तो ही आपका Google Adsense Account Approval Trick 2020 in Hindi ... Successful hoga
6. Copyright Free Image -
आपके ब्लॉग पर किसी दूसरे वेबसाइट का copyright image नही होनी चाहिए..और गूगल से download करके use करते हैं तो ध्यान रहे कि वो copyright free image हो..तो चलिए अब मैं आपको कुछ website के नाम बता देता हूं जहाँ से आप copyright free image download कर सकते हैं।
Website - pixabay.com, pixels.com and shutterstock.com से आप copyright free image प्राप्त कर सकते हैं, और उसको अपने वेबसाइट में use कर सकते हैं.. और canvas.com, photoshop and photo editor के द्वारा आप खुद से भी image बनाकर अपने ब्लॉग में use कर सकते हैं।
7. Blog Template and Design -
Templates आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक important part है.. ये adsense approval प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी है। हमेशा हमे responsive and mobile friendly template/theme का use करना चाहिए.. एक अच्छी theme को set करने के बाद अच्छे से customize भी करना चाहिए, customize यानी कि अच्छे ढंग से design करना चाहिए.. जैसे कि navigation bar, uncessarry widgets और menu bar को अच्छे से सेट करना चाहिए.. Link को अच्छे से डालना चाहिए और साथ मे ध्यान रखना चाहिए कि loading speed थोड़ा तेज हो। अगर आपके ब्लॉग में ऊपर के सारे main topic complete है तो आप adsense के लिए apply कर सकते हैं।
8. Remover other Ads Network -
आप अपने ब्लॉग पर कभी भी कोई दूसरे प्लेटफॉर्म जैस की chitika, bidvertiser,info links and popads etc.. का ads न लगाएं और अगर लगा लिया है तो adsense apply करने से पहले उसे जल्दी से हटा लें।
9. Blog Traffic -
अगर आपके ब्लॉग पर भी 10-15 traffic आ रहा है तो adsense के लिये apply कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप traffic लाने के लिए illegal तरीका न अपनाये.. आप paid traffic and illegal source के द्वारा traffic ला रहे है तो आपके adsense को reject कर दिया जाएगा,, आप अपने social media प्लेटफार्म से traffic ला सकते हैं, इसमें कोई problem नही है।
Conclusion -
Google Adsense Account Approval Trick 2020 in Hindi
का 9 points को अच्छे से समझ गए और उसे अपने blog में follow कर लिया तो अब आप google adsense के लिए apply कर सकते हैं... 101प्रतिशत gurantee है कि आपका monetization onn हो जाएगा।
अब आपको समझ आ गया होगा कि आपका adsense approved यानी Google Adsense Account Approved in 2020 कैसे होगा...
Post me maine bataya hai Google Adsense Account Approval Trick 2020 in Hindi अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया तो इसको अपने दोस्तों के साथ share करें।
5/6/20
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाएं
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की निम्नलिखित योजनाएं
इस प्रकार है:-
1. प्रधानमंत्री परिवार समृद्धि योजना
2 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
3 प्रधानमंत्री लघु व्यापारी म मान धन योजना
4 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
5 प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
6 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
7 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
इस प्रकार है:-
1. प्रधानमंत्री परिवार समृद्धि योजना
2 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
3 प्रधानमंत्री लघु व्यापारी म मान धन योजना
4 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
5 प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
6 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
गांव घासों कला में मिला एक युवक कोरोना का पॉजिटिव पाया गया
उचाना ब्रेकिंग न्यूज
उचाना हलके के गांव घासों कला में मिला एक युवक कोरोना का पॉजिटिव पाया गया
यह युवक दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग लेता था और 15 अप्रैल को अपने गांव आया था , इसने अपने खेतों में गेहूं की कनक की कटाई भी करवाई वही गांव में ही निजी डाक्टरों से इलाज भी करवाया गया था मगर फिर भी बुखार आदि की होने के बाद ही करोना का टेस्ट कराया गया था उसमें आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है
उचाना हलके के गांव घासों कला में मिला एक युवक कोरोना का पॉजिटिव पाया गया
यह युवक दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग लेता था और 15 अप्रैल को अपने गांव आया था , इसने अपने खेतों में गेहूं की कनक की कटाई भी करवाई वही गांव में ही निजी डाक्टरों से इलाज भी करवाया गया था मगर फिर भी बुखार आदि की होने के बाद ही करोना का टेस्ट कराया गया था उसमें आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है
5/3/20
जींद के corona positive List village
जींद के corona positive List
जींद जिले में मिले कोविड-19 के आठ नये पोजिटिव केस
केस मिलने वाले गांवों को क न्टेनमैंट तथा आस-पास की पांच किलोमीटर की परीधि में बफर जोन किया घोषित
सभी कोरोना पॉजिटिव केसों को किया क्योरॉनटाईन : उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया
जींद, 3 मई जींद जिला में रविवार को आठ नए कोरोना वायरस संक्रमित केस मिलने के बाद उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने केस मिलने वाले गांवों को कन्टेनमैंट जोन तथा आस-पास की पांच किलोमीटर की परीधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया है। सभी कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों को क्योरनटाईन कर ईलाज भी शुरू करवा दिया गया है । इस प्रतिबंधित क्षेत्र में डियूटी पर तैनात कर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति आवाजाही नही कर सकता है।
डीसी डॉ० आदित्य दहिया ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उदेश्य के दृष्टिगत जिला में धारा 144 भी लागू की जा चुकी है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना करते हुए घरों में रहें। उन्होंने बताया कि जुलाना के वार्ड नम्बर पांच, भागखेड़ा ,धड़ौली, किश्रपुरा,खरकरामजी ,सुन्दरपुर गांव तथा जींद शहर कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस पाए गए है। उन्होंने बताया कि जुलाना में एक 6० वर्षीय महिला का पॉजिटिव केस पाया गया है। गांव भाग खेड़ा में 57 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया है । धड़ौली गांव में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है वो 28 वर्ष का है। उन्होंने बताया कि कुल आठ केसों में से दो केस पहले ही बीपीएस खानपुर में दाखिल है तथा शेष 6 को पीजीआई रोहतक में दाखिल करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जींद शहर से निकटवर्ती गांव किश्रपुरा गांव में भी 5० वर्षिय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति रोहतक रोड़ स्थित चौधरी पेट्रोल पम्प के पास आटा चक्की चलाने का कार्य करता है। खरकरामजी गांव में कार्यरत 55 साल की एक महिला आंगनवाडी वर्कर, एक महिला हैल्थ वर्कर 55 वर्ष कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई है, जींद शहर की डिफैंस कॉलोनी निवासी 55 वर्ष महिला आंगनवाडी वर्कर तथा सुन्दरपुर गांव में कार्यरत 45 वर्षीय एक महिला हैल्थ वर्कर भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। उन्होंने बताया कि इनके सैम्पल जांच के लिए बीपीएस खानपुर में भेजे गए थे, जो जांच उपरान्त पॉजिटिव पाए गए है।
ये क्षेत्र शामिल है कन्टेनमैंट जोन में : खरकरामजी, सुन्दरपुरा, भागखेड़ा,धड़ौली, किश्रपुरा, बिश्म्बर कॉलोनी जींद, डिफैंस कॉलोनी जींद ,जुलाना के वार्ड नम्बर पांच को को कन्टेेनमैंट जोन घाषित किया गया है। इन गांवों व कॉलोनियों की तीन किलोमीटर की परीधि में हर प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ये क्षेत्र बफर जोन में शामिल: गोबिंदपुरा,इक्कस, रामगढ, ढाणी रामगढ, रामरायखेडा, घिमाना, बहबलपुर, बराडख़ेड़ा, अनुपगढ, शामलोखुर्द, किश्रपुरा, बिरोली, असरफगढ, पिण्डारा, चाबरी, ललीतखेडा, निडाना, सिंधवीखेडा, बराहकला व खुर्द, सिवाना माल ,बागडू कलां , कालवा, आसन, सिवाहा, निर्जन, मनोहरपुर तथा लखमीरवाला गांवों तथा जींद शहर के सैक्टर दो , विजय नगर, रामकॉलोनी, सैक्टर 11, सैक्टर 1० / अर्बन एस्टेट, चाबरी कॉलोनी, न्यू कृष्णा कॉलोनी, भारत नगर, एम्पलाईज कॉलोनी, डिफैंस कॉलोनी के पांच किलोमीटर के दायरे में जींद शहर के बाकी हिस्से को भी बफर जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त जुलाना खंड के शादीपुर,ब्राहम्णवास, बुढाखेडा, अकालगढ, देशखेडा,राजगढ तथा करसोला गांव तथा पिल्लखेडा गांव, गांगोली,हाडवा ,मोरखी,को भी बफर जोन घोषित किया गया है ।
पिल्लूखेडा अनाजमंडी क्षेत्र में आढती, वहां कार्यरत कर्मचारियों के सैम्पल लिए जाएगें। डीसी डॉ० आदित्य दहिया ने कहा कि पिल्लूखेडा अनाजमंडी में काम कर रहे मजदूरों, कर्मचारियों व आढतियों की सैम्पलिंग करवाई जाएगी। यह कार्य आज से ही शुरू हो गया है। सैम्पलिंग की रिपोर्ट के अनुसार ही आगामी निर्देश जारी किये जाएगें।
डीसी ने ली व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों क ी बैठक : कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ऐतिहातिक ठोस कदम उठा रहा है। लोगों को मुलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामान भी सहजता से उपलब्ध होता रहे। इस उदेश्य के दृष्टिगत डीसी ने रविवार को व्यापारिक संगठनों की एक बैठक ली । इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सफीदों ,उचाना, नरवाना उपमंडलों में कल से सभी दूकानें खुलेंगी । जींद शहर,जुलाना तथा पिल्लखेड़ा में सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिला में दवाईयों की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी तथा किरयाणा, किताबों की दुकानें व इलैक्ट्रोनिक्स व उनकी रिपेयर की दुकानें ,कृषि सम्बंधित कार्यो की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक खुली रहेंगी।
जींद जिले में मिले कोविड-19 के आठ नये पोजिटिव केस
केस मिलने वाले गांवों को क न्टेनमैंट तथा आस-पास की पांच किलोमीटर की परीधि में बफर जोन किया घोषित
सभी कोरोना पॉजिटिव केसों को किया क्योरॉनटाईन : उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया
जींद, 3 मई जींद जिला में रविवार को आठ नए कोरोना वायरस संक्रमित केस मिलने के बाद उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने केस मिलने वाले गांवों को कन्टेनमैंट जोन तथा आस-पास की पांच किलोमीटर की परीधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया है। सभी कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों को क्योरनटाईन कर ईलाज भी शुरू करवा दिया गया है । इस प्रतिबंधित क्षेत्र में डियूटी पर तैनात कर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति आवाजाही नही कर सकता है।
डीसी डॉ० आदित्य दहिया ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उदेश्य के दृष्टिगत जिला में धारा 144 भी लागू की जा चुकी है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना करते हुए घरों में रहें। उन्होंने बताया कि जुलाना के वार्ड नम्बर पांच, भागखेड़ा ,धड़ौली, किश्रपुरा,खरकरामजी ,सुन्दरपुर गांव तथा जींद शहर कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस पाए गए है। उन्होंने बताया कि जुलाना में एक 6० वर्षीय महिला का पॉजिटिव केस पाया गया है। गांव भाग खेड़ा में 57 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया है । धड़ौली गांव में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है वो 28 वर्ष का है। उन्होंने बताया कि कुल आठ केसों में से दो केस पहले ही बीपीएस खानपुर में दाखिल है तथा शेष 6 को पीजीआई रोहतक में दाखिल करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जींद शहर से निकटवर्ती गांव किश्रपुरा गांव में भी 5० वर्षिय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति रोहतक रोड़ स्थित चौधरी पेट्रोल पम्प के पास आटा चक्की चलाने का कार्य करता है। खरकरामजी गांव में कार्यरत 55 साल की एक महिला आंगनवाडी वर्कर, एक महिला हैल्थ वर्कर 55 वर्ष कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई है, जींद शहर की डिफैंस कॉलोनी निवासी 55 वर्ष महिला आंगनवाडी वर्कर तथा सुन्दरपुर गांव में कार्यरत 45 वर्षीय एक महिला हैल्थ वर्कर भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। उन्होंने बताया कि इनके सैम्पल जांच के लिए बीपीएस खानपुर में भेजे गए थे, जो जांच उपरान्त पॉजिटिव पाए गए है।
ये क्षेत्र शामिल है कन्टेनमैंट जोन में : खरकरामजी, सुन्दरपुरा, भागखेड़ा,धड़ौली, किश्रपुरा, बिश्म्बर कॉलोनी जींद, डिफैंस कॉलोनी जींद ,जुलाना के वार्ड नम्बर पांच को को कन्टेेनमैंट जोन घाषित किया गया है। इन गांवों व कॉलोनियों की तीन किलोमीटर की परीधि में हर प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ये क्षेत्र बफर जोन में शामिल: गोबिंदपुरा,इक्कस, रामगढ, ढाणी रामगढ, रामरायखेडा, घिमाना, बहबलपुर, बराडख़ेड़ा, अनुपगढ, शामलोखुर्द, किश्रपुरा, बिरोली, असरफगढ, पिण्डारा, चाबरी, ललीतखेडा, निडाना, सिंधवीखेडा, बराहकला व खुर्द, सिवाना माल ,बागडू कलां , कालवा, आसन, सिवाहा, निर्जन, मनोहरपुर तथा लखमीरवाला गांवों तथा जींद शहर के सैक्टर दो , विजय नगर, रामकॉलोनी, सैक्टर 11, सैक्टर 1० / अर्बन एस्टेट, चाबरी कॉलोनी, न्यू कृष्णा कॉलोनी, भारत नगर, एम्पलाईज कॉलोनी, डिफैंस कॉलोनी के पांच किलोमीटर के दायरे में जींद शहर के बाकी हिस्से को भी बफर जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त जुलाना खंड के शादीपुर,ब्राहम्णवास, बुढाखेडा, अकालगढ, देशखेडा,राजगढ तथा करसोला गांव तथा पिल्लखेडा गांव, गांगोली,हाडवा ,मोरखी,को भी बफर जोन घोषित किया गया है ।
पिल्लूखेडा अनाजमंडी क्षेत्र में आढती, वहां कार्यरत कर्मचारियों के सैम्पल लिए जाएगें। डीसी डॉ० आदित्य दहिया ने कहा कि पिल्लूखेडा अनाजमंडी में काम कर रहे मजदूरों, कर्मचारियों व आढतियों की सैम्पलिंग करवाई जाएगी। यह कार्य आज से ही शुरू हो गया है। सैम्पलिंग की रिपोर्ट के अनुसार ही आगामी निर्देश जारी किये जाएगें।
डीसी ने ली व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों क ी बैठक : कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ऐतिहातिक ठोस कदम उठा रहा है। लोगों को मुलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामान भी सहजता से उपलब्ध होता रहे। इस उदेश्य के दृष्टिगत डीसी ने रविवार को व्यापारिक संगठनों की एक बैठक ली । इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सफीदों ,उचाना, नरवाना उपमंडलों में कल से सभी दूकानें खुलेंगी । जींद शहर,जुलाना तथा पिल्लखेड़ा में सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिला में दवाईयों की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी तथा किरयाणा, किताबों की दुकानें व इलैक्ट्रोनिक्स व उनकी रिपेयर की दुकानें ,कृषि सम्बंधित कार्यो की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक खुली रहेंगी।
JIND = 8 COVID -19 corona positive case
JIND = 8 COVID -19 corona positive case
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
HSSC CET Group D 2024: The Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) has released the notification for the Common Eligibility Test (C...
-
HSSC CET Group D 2023: The Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) has released the notification for the Common Eligibility Test (C...
-
Munim Chopra Selected As A TGT Sanskrit Teacher Many Many Congratulations 🎉 to All chopra Family Proud on village :- kalwan 🎉🎉☝️❤️👍🤩😍